सिर्फ 17 सेकेंड में कैद एक लूट की लाइव तस्वीरें देखकर कोई भी चौंक उठेगा. इसी 17 सेकेंड में दिल्ली में हुई कत्ल और लूट की एक वारदात के सबसे अहम सुराग मौजूद हैं. इन्हीं 17 सेकेंड में पुलिस बदमाशों का पता ढूंढ रही है. हाल के दिनों में दिल्ली में लूट की सबसे बड़ी वारदात है. एक ऐसी वारदात, जिसमें लुटेरों ने दिन-दहाड़े एक एटीएम सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड को गोलियों का निशाना बनाकर पूरे डेढ़ करोड़ रुपये लूट लिए.
दिल्ली के कमला नगर में बाइक पर आए दो बदमाशों ने एक कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर पूरे डेढ़ करोड़ रुपये लूट लिए. मोबाइल क्लिप में उन्हीं दो बदमाशों की तस्वीर कैद हैं, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.
सड़क के दोनों किनारे बाइक और कारों की कतारें लगी हैं. यानी बाजार में अच्छी-खासी भीड़ है. लेकिन दूर-दूर तक किसी इंसान का नामो-निशान नहीं. गरज ये कि लुटेरों की दहशत से जिसे जहां जगह मिली, वो वहीं दुबक गया. लोगों के इसी खौफ का फायदा उठाकर बदमाश लूट का माल बटोरकर भाग गए. ब्लैक कलर की पल्सर बाइक पर आए दोनों लुटेरे डेढ़ करोड़ रुपये की अटैची उठाकर आराम से चलते बनते हैं.
एक बदमाश ने मोटरसाइकिल संभाले रखी, तो दूसरे बदमाश ने गार्ड को गोली मारने के बाद रुपयों से भरी अटैची संभाली लोगों को डराया. चूंकि नोटों से भरी अटैची काफी भारी थी, इसलिए पहले तो वो अटैची को एटीएम सेंटर से उठाकर बाइक के पास लेकर आया और फिर उसे बीच में रखकर बाइक के पीछे बैठ गया. इसी दौरान एक सिल्वर कलर की सेंट्रो कार भी उल्टी तरफ से आती है, लेकिन शायद कार पर सवार शख्स को भी इन लुटेरों के बारे में कोई खबर नहीं थी. लिहाजा, वो लुटेरों को जगह भी देता है और लुटेरे बड़े आराम से बाइक पर सवार होकर कैमरे की जद से बाहर निकल जाते हैं.
हालांकि इस अफरातफरी के बावजूद एक शख्स दोनों का मोबाइल क्लिप सड़क की दूसरी तरफ से शूट करने में कामयाब हो जाता है. अब 17 सेकेंड का ये क्लिप पुलिस के पास है. पुलिस को उम्मीद है कि इस क्लिप के सहारे वो जल्द ही बदमाशों तक पहुंच सकती है. दरअसल, हेलमेट पहने होने की वजह से इन तस्वीरों में बदमाशों का चेहरा बेशक साफ न हो, लेकिन इन तस्वीरों में डील-डौल और बॉडी लैंग्वेज की पहचान बेहद आसान है.
पुलिस सूत्रों की मानें, तो जिस तरह इस वारदात को अंजाम दिया गया है, वो नौसिखिए लड़कों का नहीं, बल्कि पुराने बदमाशों का ही काम हो सकता है. ऐसे में पुलिस को अब अपने इंटेलिजेंस और मुखबिरों से उम्मीद है, जो इन तस्वीरों को देखकर बदमाशों के बारे में कोई पुख्ता सुराग दे सकते हैं.
(पुनीत शर्मा और नितिन जैन के साथ हिमांशु मिश्रा)