मशहूर टीवी आर्टिस्ट प्रत्यूषा बनर्जी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. शुरुआती रिपोर्ट में उनके गले पर आगे और साइड में निशान जरूर पाए गए हैं. पुलिस ने प्रत्यूषा के परिजनों और ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस ने प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से करीब 14 घंटे तक पूछताछ की. मुंबई के बंगूरनगर थाने में ADR(एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट) दर्ज किया गया है. शनिवार शाम को प्रत्यूषा का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मौके पर फिल्म और टीवी की दुनिया से जुड़ीं तमाम हस्तियां मौजूद थीं.
#PratyushaBanerjee case: Post-mortem report says 'clear case of suicide', no foul play seen but not completely ruled out as well': Sources
— ANI (@ANI_news) April 2, 2016
Mumbai: Actress Pratyusha Banerjee's body being taken to a crematorium pic.twitter.com/Et7jSidpeT
— ANI (@ANI_news) April 2, 2016
प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल से पुलिस ने पूछताछ की. राहुल ने बताया कि वह और प्रत्यूषा लिव इन रिलेशनशिप में थे और जल्द ही शादी करने वाले थे. उन्होंने कहा कि वह दोनों काफी खुश थे और दो महीने पहले ही नए फ्लैट में शिफ्ट हुए थे, जबकि सिक्योरिटी इंचार्ज ने खुलासा किया है कि मामला राहुल की दूसरी गर्लफ्रेंड का है, जिससे प्रत्यूषा ने मारपीट भी की थी.
सिक्योरिटी इंचार्ज ने बताया कि राहुल और प्रत्यूषा के रिश्तों में कड़वाहट दूसरी गर्लफ्रेंड के कारण घुली थी. उन्होंने कहा, 'मैंने कभी दोनों को झगड़ा करते नहीं देखा, लेकिन राहुल की दूसरी गर्लफ्रेंड के कारण दोनों के रिश्तों में अनबन शुरू हो गई थी. राहुल की गर्लफ्रेंड से प्रत्यूषा की मारपीट भी हुई थी.'
एक दिन पहले लहंगे के लिए किया था फोन
दूसरी ओर, दोस्त और ड्रेस डिजाइनर रोहित वर्मा ने कहा कि प्रत्यूषा की शादी के लिए उसे लहंगा बनाने का ऑर्डर दिया गया. खुदकुशी के एक दिन पहले भी प्रत्यूषा ने उनसे इस बारे में पूछा था. रोहित ने कहा कि लहंगा आधा बन चुका था.
पुलिस को प्रत्यूषा की लाश के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस ने उसके घर से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं. जांच में शामिल पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रत्यूषा और राहुल में शुक्रवार को कार्निवल मॉल के सामने कहासुनी हुई थी. प्रत्यूषा ने राहुल के अकाउंट से उसे बिना बताए कुछ रकम निकाले थे.
अस्पताल में प्रत्यूषा के शव लेते वक्त राहुल के सीसीटीवी में दर्ज हुए फुटेज को देखकर प्रत्यूषा के माता- पिता ने ऐतराज जताया. पोस्टमार्टम के वक्त सिद्धार्थ अस्पताल में मौजूद उन दोनों से पुलिस ने बयान लिया. उनके माता-पिता ने पुलिस को बांग्ला में बयान दिया और पुलिस ने उसे मराठी में दर्ज किया. वहीं प्रत्यूषा के दोस्तों से पुलिस की झड़प हो गई.
राहुल की दूसरी गर्लफ्रेंड से प्रत्यूषा की लड़ाई वहीं प्रत्यूषा के घर की सोसायटी और उसके साथ लगे मॉल के सुरक्षा अधिकारी संदीप ने पुलिस को बताया कि एक महीने पहले प्रत्यूषा की एक लड़की के साथ काफी देर तक लड़ाई हुई थी. तब प्रत्यूषा ने पुलिस को भी बुलाया था. संदीप ने कहा कि वह लड़की राहुल की दूसरी गर्लफ्रेंड हो सकती है. उन्होंने कही कि प्रत्यूषा और राहुल की लड़ाई के बारे में सीधे तो पता नहीं है, लेकिन वे दोनों एक साथ खुश नहीं थे. संदीप ने प्रत्यूषा के घर आने वाली एक जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस के बारे में भी बताया. उसने कहा कि उसे एक्ट्रेस का नाम नहीं पता.
शुक्रवार को प्रत्यूषा ने की खुदकुशी
टीवी शो 'बालिका वधू' में 'आनंदी' के किरदार से घर-घर में जानी जाने लगीं प्रत्यूषा ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली थी. बताया जा रहा है कि राहुल राज सिंह से अनबन के बाद उन्होंने यह कदम उठाया. प्रत्यूषा को कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस राहुल के अलावा प्रत्यूषा के कुक और उनके कुछ दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, प्रत्यूषा ने अंधेरी वेस्ट इलाके में अपने घर में ही शुक्रवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. करीबी बताते हैं कि उनकी अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल के साथ कुछ समय से अनबन चल रही थी. खबरें यहां तक आई थीं कि दोनों कुछ समय में शादी करने वाले हैं. जबकि इसी बीच उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उन पर धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया था.
राहुल ने किया था पुलिस को फोन
बताया जाता है कि प्रत्यूषा ने जब खुद को फांसी लगाई तो राहुल राज सिंह घर पर नहीं थे. शाम करीब 5 बजे जब वह घर पहुंचे तो प्रत्यूषा ने दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में जब वह किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर गए तो प्रत्यूषा को फांसी से लटकता हुआ पाया. राहुल ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी और फिर प्रत्यूषा को लेकर कोकीलाबेन अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में उसे रिवाइव करने की कोशिश की गई, लेकिन फिर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Mumbai:Actress #PratyushaBanerjee found dead at her residence.Police team at spot(Visuals frm outside her residence) pic.twitter.com/r4cWwyZiwf
— ANI (@ANI_news) April 1, 2016
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
प्रत्यूषा अंधेरी वेस्ट में अपने दोस्तों के साथ रहती थीं और उनका परिवार मुंबई से बाहर रहता है. प्रत्यूषा झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली थीं. उनकी राहुल से मुलाकात जमशेदपुर में ही एक पार्टी के दौरान हुई थी.
I don't think its suicide.I think its planned murder- Ajaz Khan (Co-actor of Pratyusha Banerjee who was found dead) pic.twitter.com/MIaHJiB5GA
— ANI (@ANI_news) April 1, 2016
'वह आत्महत्या नहीं कर सकती'
दूसरी ओर, कुछ साथी कलाकार यह मानने को तैयार नहीं हैं कि प्रत्यूषा ने आत्महत्या कर ली है. एक्ट्रेस सारा खान ने कहा, 'मैं शॉक्ड हूं. वह एक मजबूत इरादों वाली लड़की थी. वह आत्महत्या नहीं कर सकती.' 'बिग बॉस' के प्रतियोगी रहे एजाज खान ने तो साफ तौर पर कहा कि प्रत्यूषा की हत्या की गई है, क्योंकि वह आत्महत्या कर ही नहीं सकती.
She was strong and cannot commit suicide- Actress Dolly Bindra on Pratyusha Banerjee pic.twitter.com/M3wIEfykkK
— ANI (@ANI_news) April 1, 2016
बदल गया था प्रत्यूषा का व्यवहार
प्रत्यूषा की मौत की खबर के बाद पूरे टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई खबर को शॉकिंग बता रहा है. उनकी साथी कलाकार काम्या पंजाबी ने मौत की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि वह इस वक्त कुछ भी बोलने-समझने की स्थिति में नहीं हैं. प्रत्यूषा 'बालिका वधू' में 'आनंदी' की भूमिका से चर्चा में आई थीं. इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस-7' में भी हिस्सा लिया था. फिलहाल, वह कलर्स चैनल पर 'ससुराल सिमर का' शो में नजर आ रही थीं.
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से प्रत्यूषा के जीवन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. उनके करीबी बताते हैं कि इन दिनों उनका व्यवहार भी चिड़चिड़ा हो गया था. जनवरी महीने में उन्होंने चार पुलिस वालों पर जबरन उनके घर में घुसने और बदतमीजी करने का आरोप लगाया था.
ट्विटर पर टीवी और फिल्म से जुड़े लोगों और राजनेताओं ने मौत पर जताई हैरानी, दी श्रद्धांजलि-
This is just so sad...and a wake up calm to families and friends who don't consider depression a medical condition...RIP #PratyushaBanerjee
— Karan Johar (@karanjohar) April 1, 2016
Deeply saddened by the news about #PratyushaBanerjee. May God give her family the strength to deal with this loss. भगवान आत्मा को शान्ति दे।
— Anupam Kher (@AnupamPkher) April 1, 2016
So sad to hear about #PratyushaBanerjee - what a pretty & sweet girl. She was perfect as Anandi.. Cant believe im saying 'Rest In Peace'.
— Aditi Singh Sharma (@ADTSinghSharma) April 1, 2016
TERRIBLE! Wish she could battled her way out of Depression. RIP #PratyushaBanerjee
— Mahima Makwana (@Mahima12Makwana) April 1, 2016
Shocked 2 hear tat a talent lke #Pratyushabanerjee is no more..suicide is not d end of a prblm..shw d guts 2 live as u shw in killing urself
— khushbusundar (@khushsundar) April 1, 2016
So shocked to hear about #pratyushabanerjee suicide..Makes me think of Nafisa & Jiah. All beautiful, talented girls. This is Heartbreaking
— SOPHIE CHOUDRY (@Sophie_Choudry) April 1, 2016
Her audition,her 1st shoot & d contest wherein ppl chose her as Anandi is flashing in front of my eyes..speechless #pratyushabanerjee RIP
— Ashvini Yardi (@AshviniYardi) April 1, 2016
प्रत्यूषा का आखिरी व्हाट्सअप स्टेटस-
पढ़ें, पिछले कुछ दिनों में प्रत्यूषा को लेकर आई खबरें-
बालिका वधू फेम प्रत्यूषा बनर्जी ने पुलिसकर्मियों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
एक्ट्रेस प्रत्यूषा ने पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप
प्रत्यूषा बनर्जी का एक्स ब्वॉयफ्रेंड पर गाली-गलौच का आरोप
एक्सपोज करने को कहा तो सेट से रूठकर चली गईं प्रत्युषा बनर्जी
'आनंदी' की रियल लाइफ में ट्विस्ट, प्रत्यूषा बनर्जी ने ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ की शिकायत