scorecardresearch
 

द ग्रेट इंडियन बाबा शोः देश के ढोंगी बाबाओं का भंडाफोड़!

हवस, रंगीनियां, बेशर्मी. ये वो लफ्ज़ हैं, जिन्हें सुनते ही दिमाग में किसी गिरे हुए इंसान की तस्वीर कौंधती है. यकीनन इन लफ्ज़ों से किसी साधु-संत, पुजारी और बाबा का कोई वास्ता नहीं हो सकता. लेकिन ज़रा रुकिए... हम आपको हिंदुस्तान के कुछ ऐसे बाबाओं के बारे में बता रहे हैं, जो हवस और रंगीनियों में इस कदर डूबे कि उनकी करतूतें देख कर विश्वास की नाजुक डोर से बंधे हाथ खुल गए और अब ऐसे बेशर्म बाबाओं की फेररिस्त लंबी होती जा रही है. जो आपके समाज में बाबा का भेष बनाकर आपको छल रहे हैं.

Advertisement
X
भारत में ऐसे बाबाओं की कमी नहीं जो भक्ति की दुकानें चलाते हैं
भारत में ऐसे बाबाओं की कमी नहीं जो भक्ति की दुकानें चलाते हैं

Advertisement

हवस, रंगीनियां, बेशर्मी. ये वो लफ्ज़ हैं, जिन्हें सुनते ही दिमाग में किसी गिरे हुए इंसान की तस्वीर कौंधती है. यकीनन इन लफ्ज़ों से किसी साधु-संत, पुजारी और बाबा का कोई वास्ता नहीं हो सकता. लेकिन ज़रा रुकिए... हम आपको हिंदुस्तान के कुछ ऐसे बाबाओं के बारे में बता रहे हैं, जो हवस और रंगीनियों में इस कदर डूबे कि उनकी करतूतें देख कर विश्वास की नाजुक डोर से बंधे हाथ खुल गए और अब ऐसे बेशर्म बाबाओं की फेररिस्त लंबी होती जा रही है. जो आपके समाज में बाबा का भेष बनाकर आपको छल रहे हैं. महिलाओं की इज़्ज़त को तार-तार कर रहे हैं.

द ग्रेट इंडियन बाबा शो

कभी आसाराम बापू, कभी फलाहरी बाबा तो कभी जाकिर नाईक और कभी गुरमीत राम रहीम. ये सबके सब द ग्रेट इंडियन बाबा शो के सितारे हैं. चमकते सितारे नहीं बल्कि टिमटिमाते हुए सितारे. इनकी चमक-दमक इनकी ठसक, इनका औरा सब कुछ इनके कर्मों ने इनसे छीन लिया है. ये सब अब बस ढोंग और पाखंड के बाबा होकर रह गए हैं. जो हर रोज अपनी मर्यादा खो रहे हैं. जो हर पल भगवान और भक्त के बीच की आस्था को चकनाचूर कर रहे हैं.

Advertisement

बाबागिरी की दुकान

आपको द ग्रेट इंडियन बाबा शो के कलाकारों से मिलाते हैं. उनका परिचय कराते हैं. वैसे तो इंडिया में एक से एक बाबा पड़े हुए हैं. मगर हम सिर्फ उन्हीं बाबाओं के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने भगवान होने का स्वांग रचाया और पूरी तरह इंसान भी नहीं बन पाए. जो लगातार हमारे मुल्क के लाखों-करोड़ों मासूम लोगों की आस्था और अकीदत से खेलते रहे. जो हर वक्त बस बाबागिरी की दुकान चलाते रहे.

हर तरफ बाबा ही बाबा

द ग्रेट इंडियन बाबा शो में एक से बढ़ कर एक बाबा हैं. स्टार बाबा. सुपर स्टार बाबा. हाई प्रोफ़ाइल बाबा. लो प्रोफ़ाइल बाबा. आशिक मिज़ाज बाबा. नौटंकीबाज़ बाबा. रंगरसिया बाबा. शरारती बाबा. होशियार बाबा और डेढ़ होशियार बाबा. और तो और बलात्कारी बाबा. यहां तक कि क़ातिल बाबा. सेक्स रैकेट चलाने वाले बाबा. यानी किलो के भाव बिकते बाबा. जेल के बाहर बाबा. जेल के अंदर बाबा.

बाबाओं के चरणों में भक्त

सचमुच ये देश बाबाओं से भरा पड़ा है. करोड़ों के खज़ाने से लेकर.. एक बड़ी आबादी के दिलो-दिमाग़ पर इन्हीं बाबाओं का कब्ज़ा है. बाबा इशारा करते नहीं कि दुनिया चरणों में लोट जाती है. धन-दौलत, इज्ज़त-शोहरत, मान -मर्यादा, होशो-हवास सब कुछ इन बाबाओं के क़दमों पर होता है. और बाबा हैं कि अपने भक्तों की इसी भोलेपन का फ़ायदा उठा कर एक से बढ़ कर एक गुल खिला रहे हैं.

Advertisement

तरह तरह के बाबा

कोई बाबा नाच रहा है. कोई नागिन डांस कर रहा है. कोई लड़कियों के साथ झूले झूल रहा है. तो कोई बिस्तर पर अपनी शिष्या के साथ अठखेलियां कर रहा है. तो कोई स्वीमिंग पूल में लड़कियों के साथ नहाने का लुत्फ़ उठा रहा है. हद है क्या नाम रौशन कर रहे हैं आप सब बाबा. सड़क छाप हरकतें और शर्मा देने वाली बेशर्म करतूतें.

बाबाओं का झूठ भक्तों के लिए सच

इनके लिए उमड़ा हुजूम देखिए. भक्तों का भरोसा देखिए. उनकी भक्ति देखिए. उनका विश्वास देखिए. ये भक्तों का अपने भगवान के लिए यकीन है जो उन्हें उसके दर तक खींचा लाता है. अब ज़रा इनके भगवान के वचन सुनिए. प्रवचन सुनिए. सत्यवचन सुनिए. बोलवचन सुनिए. इनके हर शब्द हर लफ्ज़ इन हज़ारो-लाखों भक्तों के लिए सच-सच और सिर्फ सच होते हैं. सच के सिवा कुछ नहीं.

भक्ति की दुकानें चलाते हैं बाबा

लेकिन द ग्रेट इंडियन बाबा शो के इन नए बाबाओं ने सच की ऐसी धज्जियां उड़ाई हैं कि झूठ शर्मा बैठा. दुनियादारी, संसार, मोह-माय़ा सब से दूर होने का दावा करने वाले इन बाबाओं ने ऐसे-ऐसे गुल खिलाए हैं कि किसी शैतान को भी शर्मिंदा कर जाएं. पर यहां तो सारे के सारे बाबा के भेष में हैं. भक्ती की बड़ी-बड़ी दुकानों के मालिक हैं. मोह-माया, भोग-विलास से दूर ले जाने के बोलवचन देने वाले महापुरुष. वाकई कमाल है. ज़रूरत इनके सच को जानने की है. जागिए.. समझिए और सावधान रहिए.

Advertisement
Advertisement