scorecardresearch
 

लारेंस और सौरभ महाकाल गैंग से कनेक्शन, बाबा सिद्दीकी के मर्डर का मास्टरमाइंड... जीशान अख्तर की कुंडली

बाबा सिद्दीकी के मर्डर की प्लानिंग का कर्ता-धर्ता मोहम्मद जीशान अख्तर को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. जीशान अख्तर का ना केवल लॉरेंस गैंग से ताल्लुक था बल्कि वह पुणे के गैंगस्टर सौरभ महाकाल गैंग से भी जुड़ा हुआ था.

Advertisement
X
लॉरेंस गैंग से जुड़ा है जीशान अख्तर
लॉरेंस गैंग से जुड़ा है जीशान अख्तर

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच तेज कर दी है. अभी तक इस मामले में पुलिस दो कथित शूटरों को अरेस्ट कर चुकी है जबकि तीसरा शूटर शिव कुमार अभी भी फरार है. उसकी तलाश में मुंबई पुलिस लगातार जुटी हुई है.

Advertisement

गुरमैल सिंह, धर्मराज कश्यप और शिव कुमार ने रविवार को बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की थी. इनमें से धर्मराज और गुरमेल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि जीशान, शुभम लोनकर और शिव कुमार फरार हैं. शुभम के भाई प्रवीण को भी बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश का कर्ता-धर्ता

सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि पटियाला जेल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने कथित तौर पर बाबा सिद्दीकी के मर्डर की साजिश रची थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने में मोहम्मद जीशान अख्तर का नाम मुख्य तौर पर सामने आया. बताया जा रहा है कि वह इस प्लानिंग का कर्ता-धर्ता था.

यह भी पढ़ें: Baba Siddique Net Worth: पटना में जन्म, खुद नेता... बॉलीवुड में चलता था सिक्का, जानें बाबा सिद्दीकी की नेटवर्थ

Advertisement

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के आरोपी का जीशान अख्तर का Dossier आज तक के पास है. पंजाब पुलिस ने जीशान अख्तर उर्फ जस्सी उर्फ सिकंदर को साल 2022 में गिरफ्तार किया था. पंजाब पुलिस के दस्तावेजों के मुताबिक, जीशान अख्तर लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है.

सौरभ महाकाल से भी जुड़ा है जीशान
 जीशान के डॉसियर के मुताबिक, वह पुणे के गैंगस्टर सौरभ महाकाल से भी जुड़ा हुआ था.सौरभ महाकाल पुणे का वही गैंगस्टर है जिस से मुंबई पुलिस ने सलमान के पिता सलीम खान को धमकी भरे भेजे गए लेटर के मामले में पूछताछ की थी. जीशान अख्तर ने लारेंस बिश्नोई के करीबी विक्रम बराड़ के कहने पर पंजाब में 2 डेरा प्रेमियों की रेकी की थी. जीशान पर पर पंजाब में हत्या, हत्या की कोशिश, लूट के कई मामले दर्ज हैं.

जीशान अख्तर को गिरफ्तार करने वाले पंजाब पुलिस के अधिकारी ने आज तक को बताया कि जीशान लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के सीधे संपर्क में रहता था और एक विशेष एप के जरिए अनमोल बिश्नोई से बातचीत करता था. पुणे का गैंगस्टर सौरभ महाकाल पंजाब में जीशान अख्तर के घर पर कई बार आकर रुक चुका था.

यह भी पढ़ें: '24 घंटे में इस दो टके का नेटवर्क खत्म कर दूंगा...', बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती

Advertisement

जीशान ने ऐसे तैयार किया था बाबा सिद्दीकी के मर्डर का प्लान

21 साल के जीशान को जालंधर पुलिस ने 2022 में मर्डर और डकैती के जुर्म में गिरफ्तार किया था. सूत्रों का कहना है कि वह पटियाला जेल में बंद था, जहां उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुछ गुर्गों से हुई, जिन्होंने उसे बाबा सिद्दीकी को मारने की सुपारी दी. इसी साल सात जून को जेल से रिहा होने के बाद जीशान ने गुरमैल सिंह से हरियाणा के कैथल में मुलाकात की. पुलिस के मुताबिक, जीशान ही सिद्दीकी की हत्या की साजिश के संबंध में गुरमेल, धर्मराज कश्यप और शिवकुमार को डायरेक्शन दे रहा था.
बाबा सिद्दीकी को जिस वक्त गोली मारी गई. जीशान ही सिद्दीकी की लोकेशन के बारे में शूटर्स को जानकारी दे रहा था. यहां तक कि शूटर्स के लिए किराए के कमरे का बंदोबस्त करने से लेकर अन्य सभी बंदोबस्त मोहम्मद जीशान ने ही किए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement