यूपी के बलरामपुर जिले में एक पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी की आबरू का सौदा कर दिया. उसने बेटी की इज्जत महज चालीस हजार रूपये के लिए बेच दी. आरोपी पिता अपनी दो बेटियों से जबरन जिस्मफरोशी का धंधा करा रहा था.
यह शर्मनाक वारदात जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र की है. जहां घनधरा गांव में रऊफ नाम का एक आदमी अपने परिवार के साथ रहता है. उसकी चार नाबालिग बेटियां हैं. मंगलवार को अचानक उसकी बेटी रूही (काल्पनिक नाम) पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंच गई. और उसने वहां एक लिखित शिकायत देकर एसपी को आपबीती सुनाई.
उसकी बात सुनकर एसपी दंग रह गए. रूही ने बताया कि उसके पिता ने उसे और उसकी एक और बहन को देह व्यापार में धकेल दिया है. रूही के मुताबिक उसके पिता ने एक आदमी के साथ 40 हजार में उसकी इज्जत का सौदा किया. यही नहीं उसे और उसके बहन को कई अलग अलग लोगों के पास रहने के लिए भेजा.
गांव मे ही अपने चाचा के घर रह रही नाबालिग पीड़िता ने अपने पिता पर कई संगीन आरोप लगाए. पीड़िता के मां ने भी इस बात को स्वीकार किया कि उसकी बेटियों को पिता ने कई लोगों के साथ रहने के लिए भेजा था.
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार राय ने बताया कि छानबीन के दौरान पता चला कि लड़कियां अक्सर अपने घर से बाहर रहा करती थी. गांव वालों ने इस बात की पुष्टि की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है.