बांग्लादेश से भारत आए आवामी लीग के सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनवर की पश्चिम बंगाल में ‘निर्ममता से हत्या’ के मामले की जांच की राज्य अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दी गयी है. इस बीच घटना में इस्तेमाल की गई एक कार जब्त कर ली गई है. फॉरेंसिक टीम ने न्यू टाउन थाने के सामने कार के अंदर से सैंपल एकत्र किए. कार के मालिक ने इसे किराए पर दिया था और फिलहाल वह न्यू टाउन पुलिस स्टेशन में है.
वहीं इस मामले में लगातार अहम खुलासे हो रहे हैं. आरोपियों ने कितनी निर्ममता से बांग्लादेशी सांसद की हत्या की थी उसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आरोपियों ने हत्या करने के बाद उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे. अनवारुल अजीम कोलकाता विजिट पर आए थे और 13 तारीख से वो लापता चल रहे थे. उनकी बेटी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन जब वो संपर्क नहीं कर पाईं तो उन्होंने भारत में अपने परिचित गोपाल विश्वास से संपर्क किया और इसके बाद बिस्वास ने कोलकाता में शिकायत दर्ज कराई थी.
निर्मम तरीके से हुई हत्या
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की 13 मई को न्यू टाउन स्थित एक फ्लैट में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारों के सिर पर खून सवार था और उन्होने सांसद के सिर पर किसी धारदार हथियार से भी वार किया. अनवारुल की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े किए गए ताकि कहीं और फेंका जा सके. इसके लिए अलग-अलग तारीखों- 14, 15 और 18 मई को फ्लैट से शरीर के टुकड़े निकाले गए.
दो लोगों को शव के हिस्सों को ठिकाने लगाने का काम दिया गया था. ये दोनों लोग फरार हैं. पुलिस के लिए शव के हिस्सों को ढूंढना मुश्किल हो गया है. पुलिस को न्यू टाउन के फ्लैट से छोटे-छोटे प्लास्टिक बैग मिले हैं और पुलिस को आशंका है कि शरीर के अंग छोटे-छोटे प्लास्टिक बैग में भरकर निकाले गए हैं.
यह भी पढ़ें: गला दबाकर कत्ल, शव के किए टुकड़े... कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद के मर्डर केस में बड़ा खुलासा
13 तारीख से गायब थे सांसद
मामले की जांच कर रहे CID के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम, वो पर्सनल विजिट पर इंडिया आए हुए थे. उसके बाद वो 13 तारीख से मिसिंग थे. उनकी बेटी ने उनसे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की, जो नहीं हो पाया. उसके बाद बेटी ने उनके सहयोगी गोपाल विश्वास को कॉल किया तो उन्होंने यहां पर एक मिसिंग की शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने एसआईटी के माध्यम से जांच शुरू की.'
IG अखिलेश चतुर्वेदी ने आगे बताया, 'हम लोगों को 20 तारीख को विदेश मंत्रालय से एक संदेश आया इस मामले की तहकीकात करने को. 22 तारीख को हमें सूचना मिली की उनकी हत्या कर दी गई है यहां पर. उसके बाद हमने वो फ्लैट लोकेट किया जहां वह अंतिम बार देखे गए थे. केस पंजीकृत करके इसे सीआईडी वेस्ट बंगाल पुलिस ने ले लिया. हम लोग इसकी जांच में जुटे हैं.'
बांग्लादेश भी तहकीकात में जुटा
बांग्लादेश की पुलिस भी मामले को सुलझाने में जुटी है. बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को ढाका में एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सांसद की कोलकाता स्थित आवास पर योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है. हत्या के पीछे के मकसद और अपराधी कौन हैं, इसका पता लगाने के लिए भारत और बांग्लादेश दोनों के पुलिस बल एक साथ काम कर रहे हैं. हम इसकी तह तक जाने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोलकाता के एक फ्लैट में मृत पाए गए बांग्लादेश के सांसद, इलाज कराने आए थे, कई दिन से लापता थे
सांसद के साथ दो पुरुष और एक महिला भी फ्लैट में थे मौजूद
पीटीआई के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब अनवर ने अपार्टमेंट में एंट्री की थी तो उसके साथ दो पुरुष और एक महिला भी थी. जबकि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि अज्ञात पुरुष और महिला 15 मई से 17 मई के बीच कई बार फ्लैट से बाहर निकले, लेकिन सांसद इसमें नहीं दिखे. पुलिस ने कहा कि सांसद के साथ फ्लैट में गए तीन लोगों में से कम से कम दो बाद में बांग्लादेश लौट गए. वहीं बांग्लादेश पुलिस ने इस बीच मामले के संबंध में ढाका के वारी इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि की है.