scorecardresearch
 

बास्केट बॉल के इस प्लेयर पर लगा नाबालिग से रेप का आरोप

अमेरिका में एक 22 साल के बास्केट बॉल प्लेयर पर नाबालिग के साथ बलात्कार का आरोप लगा है. पिछले 10 महीनों में यौन शोषण के आरोपों का यह चौथा मामला है, जब किसी यूनिवर्सिटी की बास्केट बॉल टीम के खिलाड़ियों पर ऐसे संगीन आरोप लगे हैं.

Advertisement
X
पिछले 10 महीनों में चार खिलाड़ियों पर लगे हैं गंभीर आरोप
पिछले 10 महीनों में चार खिलाड़ियों पर लगे हैं गंभीर आरोप

Advertisement

अमेरिका में एक 22 साल के बास्केट बॉल प्लेयर पर नाबालिग के साथ बलात्कार का आरोप लगा है. पिछले 10 महीनों में यौन शोषण के आरोपों का यह चौथा मामला है, जब किसी यूनिवर्सिटी की बास्केट बॉल टीम के खिलाड़ियों पर ऐसे संगीन आरोप लगे हैं.

अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल के मुताबिक, सैन होसे, कैलिफोर्निया के रहने वाले आरोपी बास्केट बॉल प्लेयर का नाम ब्लेयर मेंडी है. मेंडी पर बलात्कार , यौन दुराचार और पीड़िता की जान खतरे में डालने जैसे संगीन आरोप लगे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में बात करने के लिए तैयार नहीं है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

मेंडी के पिता ऑगस्टस मेंडी ने बेटे पर लगे आरोपों को गंभीर बताया. पिता की मानें तो उनका बेटा खेल में आगे बढ़ रहा था. बेटे के ऐसे कृत्य पर वह स्तब्ध है. उन्होंने कहा, उनके परिवार ने बेटे को महिलाओं की इज्जत करना सिखाया है, लेकिन उस पर लगे संगीन आरोपों के बाद उनका परिवार बेहद हैरान है.

Advertisement

बता दें कि चार महीने पहले यूनिवर्सिटी टीम के एक अन्य खिलाड़ी अहमद वॉकर (22 वर्ष) पर भी शारीरिक शोषण के आरोप लगे थे. वहीं पिछले साल अप्रैल में टीम के दो खिलाड़ियों पर भी अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. इन सभी मामलो में जांच जारी है. फिलहाल पुलिस ब्लेयर मेंडी से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement