राजस्थान के अलवर शहर के अगल-अलग इलाकों में पिछले पांच दिनों से मानव अंग मिलने की रहस्यमयी वारदात का खुलास हो गया है. शहर में महिला के शरीर के टुकड़े कर हर जगह डालने वाले साइको किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी कोई और नहीं महिला का पति ही है. पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने आरोपी योगेश मल्होत्रा उर्फ चूचू को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया है. उसने धनतरेस की शाम को पत्नी आरती देवी से झगड़े के बाद रात में उसकी हत्या कर दी. उसके बाद केरोसिन का तेल डाल कर आग लगा दी. लेकिन जब शव नहीं जला तो उसने पत्नी के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर उनको ठिकाने लगाना शुरू कर दिया.
इसके बाद आरोपी पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. पुलिस को भ्रमित करने के लिए शव के टुकड़ों को शहर के दूसरे स्थान पर डालता जा रहा था. गुरुवार की शाम को रंगभरियो की गली से एक महिला के कई दिनों से दिखाई नहीं देने की सूचना पुलिस को मिली तो योगेश के घर पहुंच कर उससे पूछताछ शुरू की तो उसने कहा कि पत्नी काम पर गई है.
पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी अपनी तीन साल की बेटी को लेकर फरार हो गया. पुलिस को शक होने पर पुलिस ने आसपड़ोस के लोगो से पूछताछ की तो उन्होंने यह बताया की आरोपी कट्टे में कई बार घर से कुछ लेकर गया है. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर शुक्रवार की सुबह आरोपी को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी एक पत्नी पहले भी छोड़कर चली गई. इसके बाद उसने 25 हजार रुपये में आरती को खरीद कर लाया. उससे शादी कर ली. आरती के कम उम्र और सुंदरता की वजह से वह उस पर शक करता था. इस बात को लेकर दोनों में आए दिन झगडे होते थे. इससे परेशान होकर उसने पत्नी की हत्या कर दी.