दिल्ली से सटे नोएडा में डॉक्टर कपिल की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस को 6 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कपिल ने अपनी मौत के लिए अपनी प्रेमिका, उसके घरवालों और छत्तीशगढ़ के एक डीएसपी को जिम्मेदार बताया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर कपिल ने 3 जुलाई को नोएडा के भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपनी कार में खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया था. उसने अपने भाई को मैसेज भेजकर अपने खुदकुशी की जानकारी दी थी. खुद को गोली मारने से पहले 6 पन्नों के सुसाइड नोट में उसने जो बयां किया है वो हरान कर देने वाला है.
सुसाइड नोट में लिखा है, 'मैं डाक्टर कपिल भाटी डॉक्टर आकृति शुक्ला, उसके भाई, उसके पिता ललित शुक्ला, उसकी मां रजनी शुक्ला और डीएसपी आदित्य पांडे की वजह से सुसाइड कर रहा हूं. इन लोगों ने मुझे मेंटली और फिजकली इतना परेशान कर दिया है की मेरे पास सुसाइड करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है, इनसे बचने के लिए.'
डॉक्टर कपिल के सुसाइड नोट में खुलासा हुआ है कि वो अपनी डॉक्टर प्रेमिका आकृति से बेहद मोहब्बत करता था. लेकिन प्रेमिका उसे पैसों के लिए इस्तेमाल करती थी. उसने जनवरी 2016 में उससे कहा कि उसके घर में पैसों की बहुत जरुरत है. उसने उससे लोन लेने के लिए बोला. कपिल ने 4 लाख रुपये लेकर एटीएम से आकृति को दिए थे.
डॉक्टर को छोड़ डीएसपी से हुआ प्यार
कपिल के सुसाइड नोट से अब तक ये साफ हो चुका है कि दोनों के बीच कैसे और किस कदर रिश्ते रहे होंगे. सुसाइड नोट के मुताबिक आकृति ने कभी उस से नहीं बल्कि उसकी दौलत से प्यार किया. उसे छत्तीशगढ़ के डीएसपी से प्यार हुआ तो वो उसे रास्ते से इग्नोर करने लगी. दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए. डीएसपी और आकृति की शादी होने वाली थी.
प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को फंसाया
इसके बाद कपिल परेशान होने लगा. उसने आकृति और उसके घर वालों से बात करनी शुरु की इसके बाद मामला गड़बड़ हो गया. आकृति के परिवार वालों ने कपिल को दिल्ली में बुला कर मंदिर मार्ग थाने में उसका मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया. डीएसपी ने पुलिस का रसूख दिखा कर उसे आर्म्स एक्ट में फंसाने और रेप केस में फंसाने की कोशिश भी की.
पीड़ित पिता ने की न्याय की गुहार
कपिल के पिता डॉक्टर इंद्रजीत ने बताया कि उसके बेटे ने सुसाइड नहीं किया है, उसे करवाया गया है. वो मर्द लड़का था ऐसा कभी कर नहीं सकता था. हमें न्याय चाहिए. पीड़ित पिता की तहरीर और सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने आकृति और उसके परिवार के अलावा छत्तीसगढ़ के डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
लेडी हार्डिंग अस्पताल में हुआ प्यार
बताते चलें कि जनवरी 2015 में डॉक्टर कपिल भाटी लेडी हार्डिंग अस्पताल दिल्ली में चाइल्ड स्पेशलिस्ट था. आकृति लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएट कर रही थी. आकृति प्रैक्टिस के लिए अस्पताल आया करती थी. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई. उसके बाद दोनों में प्यार हो गया. कपिल आकृति को दिलो जान से प्यार करने लगा.