यूपी के रामपुर में पुलिस ने जिस्मफरोशी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यहां चार महिलाओं और एक दलाल को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो लोग फरार हो गए. इसके बाद आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, थाना बिलासपुर में पुलिस को एक मकान में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध मकान पर छापा मारा, तो अफरा-तफरा मच गई. कमरे से अश्लील चीजें और शक्तिवर्धक दवाइयां बरामद की हुई हैं.
पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान चार युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो युवक मौके से फरार होने में सफल रहे. सभी आरोपियों कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस रैकेट के नेटवर्क की जांच कर रही है.