scorecardresearch
 

Bihar: एकतरफा प्यार में लड़की के चेहरे पर फेंका एसिड, गंभीर हालत में रेफर

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एकतरफा प्यार में एक युवक ने लड़की पर उसके घर में घुसकर तेजाब फेंक दिया. घटना के बाद लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
लड़की के चेहरे पर फेंका एसिड. (Representational image)
लड़की के चेहरे पर फेंका एसिड. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के गोपालगंज जिले की घटना
  • पीड़िता के बयान दर्ज नहीं कर सकी पुलिस

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में एकतरफा प्यार में एक युवक ने लड़की के घर में घुसकर उस पर तेजाब फेंक दिया. यह घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयलादेवा पंचायत के कररिया ठकुराई गांव में शनिवार की देर हुई. पीड़ित युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय लड़की अपने घर में थी, तभी उसके घर में एक युवक घुस आया और उस पर तेजाब फेंककर फरार हो गया. युवती के शोर मचाने पर परिजन उसके कमरे में पहुंचे. दर्द से लड़की को तड़पता देख परिजन आनन-फानन में हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने स्थिति चिंताजनक देखकर लड़की को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से भी डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद ल्ड़की को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें: बिहार: शराब पीने से मना किया तो पत्नी पर फेंका तेजाब, टिफिन में लेकर आया था एसिड

तेजाब के हमले से लड़की का चेहरा और शरीर जख्मी हो गया है. पुलिस अभी तक पीड़ित का बयान दर्ज नहीं कर सकी है. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि गोरखपुर पुलिस टीम को भेजा गया है. लड़की के घर पर भी कोई नहीं है. सभी लोग इलाज कराने के लिए लड़की के साथ चले गए हैं. एसडीपीओ ने कहा कि फुलवरिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है. पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement