scorecardresearch
 

पत्नियों के सहारे सियासी जंग लड़ रहे हैं बिहार के दागी नेता

जिन्हें कानून के रिकार्ड में ही कानून का दुश्मन समझा जाता है, वहीं लोग इन कुर्सियों पर बैठ जाएं तो फिर देश में कानून की क्या शक्ल बनेगी? पर इस बार बाहुबलियों ने संसद भवन में दाखिल होने के लिए अपना खेल थोड़ा सा बदल लिया है. कानूनी रोक के चलते इस बार चुनावी मैदान में बहुत से बाहुबलियों ने अपनी-अपनी श्रीमती को उतार दिया है.

Advertisement
X
सीवान में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना का मुकाबला इस बार कविता सिंह से है (फाइल फोटो)
सीवान में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना का मुकाबला इस बार कविता सिंह से है (फाइल फोटो)

Advertisement

संसद भवन, यानी वो जगह जिसकी दहलीज़ के अंदर आज़ाद और खुशहाल हिंदुस्तान की तक़दीर लिखी जाती है. वहां की कुर्सियों पर बैठ कर हमारे नेता हमारी खुशहाली, तरक्की और हमारी हिफाज़त के लिए तरह-तरह के कानून बनाते हैं. पर ज़रा सोचें. जिन्हें कानून के रिकार्ड में ही कानून का दुश्मन समझा जाता है, वहीं लोग इन कुर्सियों पर बैठ जाएं तो फिर देश में कानून की क्या शक्ल बनेगी? पर इस बार बाहुबलियों ने संसद भवन में दाखिल होने के लिए अपना खेल थोड़ा सा बदल लिया है. कानूनी रोक के चलते इस बार चुनावी मैदान में बहुत से बाहुबलियों ने अपनी-अपनी श्रीमती को उतार दिया है.   

आतंक का दूसरा नाम हैं ये माफिया डॉन

बिहार में जुर्म की दुनिया की बादशाह के बूते क़ानून को अपने पैरो तले रौंदने वाले कई चेहरे हैं, जिन्होंने बिहार की सरज़मीं पर एक अर्से तक डर और दहशत का कारोबार किया. ऐसा ही कई नाम है. सीवान का डॉन शहाबुद्दीन. मोकामा का सबसे बड़ा माफिया सूरजभान. वैशाली का डॉन मुन्ना शुक्ला. इसके अलावा आनंद मोहन, सतीश दूबे, पप्पू यादव और अनंत सिंह. ऐसे कई नाम हैं जो एक बार एक साथ सड़क पर आ जाएं तो कोहराम मचना तय समझ लीजिए.

Advertisement

पत्नियों के सहारे कुर्सी पाने की ललक

इनमें से कुछ पहले ही अपनी दहशत के बल पर संसद भवन की सैर कर चुके हैं. पहुंचना तो सभी इस बार भी चाहते थे. पर अपने-अपने कारनामों की वजह से इनमें से कुछ जेल में बंद हैं और इनके चुनाव लड़ने पर कानूनन रोक है. क़ानून ने इन्हें क्या रोका इन लोगों ने इस बार सियासी गलियारों में सेंधमारी के लिए एक अनोखी साज़िश रच डाली. साज़िश अपनी-अपनी श्रीमती के बूते संसद की कुर्सी हथियाने की.

2014 में हर तीसरा सांसद था दागी

बात 2014 की है. चुनावी नताजी आया तो लोग हैरत में थे. जनता ने 2014 में 2009 के मुकाबले ज्यादा बाहुबली सूरमाओं या दागी उम्मीदवारों को मैंडेट दे दिया था. पार्लियामेंट की 543 जिम्मेदार कुर्सियों पर तब आपराधिक छवि के कुल 186 गैर-जिम्मेदार अपनी तशरीफ का टोकरा रख रहे थे. यानी संसद में पहुंचने वाला हर तीसरा सांसद दागी था. चाहे बिहार हो या यूपी. पश्चिम बंगाल हो या फिर महाराष्ट्र. जनता ने तब हर जगह ताकत और बाहुबल के बल पर संसद तक पहुंचने की हसरत पालने वाले ज्यादातर बाहुबलियों को जीत दिलाई थी. 

संसद में पहुंचे थे इतने दागी नेता

हालांकि 2009 में कुल आपराधिक छवि के 150 सांसद पार्लियामेंट पहुंचे थे. जबकि 2014 में ये तादाद बढ़ कर 186 हो गई थी. इनमें से भी 112 तो वो थे, जिन पर गंभीर मामलों के तहत मुकदमें चल रहे थे. इनमें हत्या और हत्या की कोशिश जैसे संगीन गुनाह तक शामिल हैं. 

Advertisement

कितने दागी पहुंचेंगे संसद

तो अब 2019 क्या कहता है? क्या तस्वीर होगी आने लोकसभा की. कानून के कितने दुश्मन कानून बनाने वाली लोकसभा की कुर्सियों पर तशरीफ रखेंगे? पुराने जुर्म, अदालती रोक और चुनाव आयोग की बंदिशों ने कुछ ऐसा किया है कि अपने बहुत से बाहुबली इस बार चुनावी मैदान से गायब हो गए हैं. इनमें शहाबुद्दीन, सूर्यभान सिंह, प्रभुनाथ सिंह, अनंत सिंह, मुन्ना शुक्ला, राजन तिवारी, सतीश चंद्र दुबे, रमा सिंह, मनमोरंजन सिंह जैसे नाम शामिल हैं.

दागी नेताओं की पत्नियां मैदान में

लेकिन ये लोग सिर्फ चुनाव से गायब हुए हैं. लेकिन बदले चेहरे में असली चेहरा इन्हीं का है. क्योंकि खेल ये हुआ है कि इन लोगों ने खुद की जगह अपनी पत्नी और रिश्तेदारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. कमाल ये कि इन्हें तमाम राजनीतिक पार्टियों ने उतने ही प्यार से गले भी लगा लिया है.

सीवान की चुनावी जंग

बिहार के सीवान में करीब 9 लाख वोटरों के सामने लोकसभा चुनाव में अपना सांसद चुनने के लिए मुख्य रुप से सिर्फ दो विकल्प हैं. पहला ये कि वो बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी और आरजेडी की उम्मीदवार हिना शहाब को चुनें. या फिर हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष और बाहुबलि अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह को. जिन्हें जेडीयू ने टिकट दिया है.

Advertisement

दो गैंगस्टर्स की पत्नियां आमने-सामने

पत्नियां भले बेदाग हों मगर जिन पतियों की वजह से इन पत्नियों को सियासी पार्टियों ने टिकट दिया है. उन पर हत्या, जबरन वसूली और रंगदारी जैसे दर्जनों मुकदमें हैं. हत्या के सात अलग-अलग मामलों में सैय्यद शहाबुद्दीन जेल में हैं. वहीं गैंगस्टर और हिन्दुवादी राजनीति का चेहरा रहे अजय सिंह जेल से भले बाहर हैं. लेकिन उनकी उम्मीदवार पर जेडीयू को नुकसान होने की रिपोर्ट थी, लिहाज़ा उनकी पत्नी को उम्मीदवारी दी गई है.

ओमप्रकाश यादव ने 2 बार हिना को हराया

लालू यादव के बिहार का सीएम बनने के बाद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने इस सीट पर एकक्षत्र राज किया. 1992 से शुरू हुई उनकी जीत का सिलसिला 2004 तक चला. अपनी बाहुबली छवि के लिए कुख्यात शहाबुद्दीन को जब सजा हुई तो उनकी पत्नी हिना शहाब ने जिम्मेदारी संभाली. हालांकि शहाबुद्दीन की इलाके पर जबरदस्त पकड़ होने के बावजूद हिना शहाब को कभी जीत हासिल नहीं हुई. 2009 और 2014 के दोनों चुनाव में ओम प्रकाश यादव ने हिना को हराया. मगर इस बार जेडीयू ने उनकी जगह गैंगस्टर अजय सिंह की पत्नी को कविता सिंह को हिना के सामने उतारा है.

हालात ने बना दिया राजनेता

पुरानी कहावत है. जिस तरह लोहा लोहे को काटता है. वैसे ही आरजेडी की इस उम्मीदवार की काट में जेडीयू ने अपनी इस उम्मीदवार को उतारा है. नाम है कविता सिंह. मैडम अपहरण और फिरौती जैसे 30 संगीन मामलों के आरोपी बाहुबली अजय सिंह की धर्मपत्नी हैं. और दरौंदा से विधायक भी. ये दोनों महिलाएं घरेलू महिलाएं ही थीं पर हालात इन्हें राजनीति के मैदान तक ले आई.

Advertisement

पत्नियां बनी हैं मोहरा

ये दोनों महिलाएं बेशक सियासी मैदान में पहली बार नहीं उतरी हैं लेकिन ये भी सच है कि ये दोनों मोहरा भर हैं. असली चुनावी जंग तो इनके पतियों के बीच लड़ी जाती रही है. इत्तेफाक से दोनों के पतियों को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य पाया गया है. सीवान में फिर से दो बाहुबलियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई के लिए मैदान सज चुका है.

इज्जत से पेश आती हैं हिना

ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान अपने कॉलेज में बुरका पहनकर जाने वाली हिना की शादी कॉलेज से निकलते ही शहाबुद्दीन से हुई. दो बेटियों और एक बेटे की मां और स्वभाव से शर्मिली होने के बावजूद हिना बुर्का पहनकर अपने क्षेत्र में निकलती हैं. मगर शहाबुद्दीन की तरह दबंगई नहीं दिखाती हैं. बल्कि विरोधियों की बात पर इज्ज़त से पेश आती हैं.

चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत

जेल में जाने के बाद सीवान में शहाबुद्दीन का खौफ घटना शुरू हो गया था. ऐसा लगा कि शायद अब सीवान में बाहुबलियों का राज बीते दौर की बात हो चुकी है. लिहाज़ा इस बार शहाबुद्दीन ने सीवान में अपनी खोई ज़मीन हासिल करने के लिए पूरा ज़ोर लगा दिया है. हिना भी संसदीय क्षेत्र में घूम घूम कर ज़ोरदार प्रचार कर रही हैं. उधर, कविता सिंह ने भी मोर्चा संभाल रखा है.

Advertisement

कुल मिलाकर एक बात तो तय है कि 2019 में यहां से भले कविता सिंह जीते या हिना शहाब. संसद में सीवान का प्रतिनिधित्व कोई बाहुबल ही करेगा.

Advertisement
Advertisement