बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें और बढ़ने वाली है. अनंत सिंह पर सीसीए लगने के बाद जेल की सलाखों के पीछे कैद है. अब उनकी गलत तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को भी सरकार जब्त करने की तैयारी में है. आर्थिक अपराध इकाई ने अनंत की संपत्ति जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को प्रस्ताव भेज दिया है.
इसके अलावा अपराध जगत में शामिल अन्य आरोपियों की संपत्तियों को भी जब्त करने का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय को भेजा गया है. इसमें अपराध और घोटाले के 16 आरोपी शामिल है. प्रीवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत यह प्रस्ताव निदेशालय को भेजा गया है. इसमें टॉपर घोटाला के किंग पिन बच्चा राय सहित 14 के नाम शामिल हैं.
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा भेजी गई सूची में शामिल आरोपियों की संपत्ति करोड़ों में है. इससे पहले राज्य सरकार की ओर से संपत्ति जब्त करने के लिए 52 ऐसे लोगों की सूची प्रवर्तन निदेशालय के पास भेजी जा चुकी है. इस तरह अब तक 68 आरोपियों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. इनमें 16 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
आर्थिक अपराध इकाई के आईजी जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार विधायक अनंत सिंह, इंटर टॉपर घोटाला के मास्टर माइंड बच्चा राय सहित अपराध जगत से जुड़े 16 आरोपियों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय को भेज दिया गया है. इससे पहले भी कई प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय के पास लंबित हैं. केंद्र से कई बार आग्रह किया जा चुका है.
आईजी गंगवार ने कहा कि इस सूची में गया के माफिया महताब खान, मनोज यादव, मुंगेर के हथियार तस्कर मेहताब और रवि शर्मा, प्रतिज्ञा चिटफंड कंपनी का संचालक दीपेंद्र बनर्जी, प्रद्युमन शर्मा, अश्विनी ग्रुप ऑफ कंपनीज का मालिक अश्विनी कुमार सिंह, ड्रग्स तस्कर छट्ठू पासवान, ठग दंपती सुरेंद्र कुमार और सीता कुमारी का नाम शामिल है.