scorecardresearch
 

घर की छत पर सो रही 12वीं की छात्रा पर किया एसिड अटैक, 10 साल का बच्चा भी झुलसा

Bihar के आरा जिले में (Ara Bihar) एकतरफा प्यार में एक युवक ने लड़की पर सोते समय एसिड अटैक (Acid Attack) कर दिया. लड़की अपने घर की छत पर सो रही थी. इस दौरान एक दस साल का बच्चा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
एकतरफा प्यार में लड़की पर किया एसिड अटैक. (Representational image)
एकतरफा प्यार में लड़की पर किया एसिड अटैक. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़की के पास बगल में सो रहा था 10 साल का बच्चा
  • दोनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में कराया भर्ती
  • एकतरफा प्यार में दिया वारदात को अंजाम

Bihar News: बिहार के आरा जिले (Ara Bihar) में एकतरफा प्यार में एक युवक ने अपनी कथित प्रेमिका पर एसिड फेंक दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव की है. छत पर सो रही लड़की पर गांव के ही एक मनचले ने एसिड फेंक दिया और फरार हो गया. लड़की के पास सो रहा एक 10 साल का बच्चा भी इस हमले में झुलस गया. घटना के बाद लड़की के शोर मचाने पर घर के लोग जाग गए. एसिड अटैक का शिकार हुई लड़की 12वीं की छात्रा है.

Advertisement

पीड़िता के मुताबिक, गांव का ही एक लड़का अमरजीत कुमार उसे अक्सर स्कूल आते-जाते परेशान करता था. कई बार उसे प्रपोज किया, लेकिन जब लड़की ने मना किया तो शनिवार देर रात उसने तेजाब फेंक दिया.

पीड़िता के परिजन ने बताया कि 2 दिन पहले उनके घर में शादी थी. घर में काफी मेहमान थे. घर में जगह कम होने के चलते पीड़िता सहित कई लोग घर की छत पर सोए थे. इसकी जानकारी होने पर अमरजीत चोरी छिपे घर की छत पर पहुंचा. इसके बाद वह बेटी पर तेजाब फेंककर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: बिहार: ब्रेकअप के बाद 60 साल के शख्स ने प्रेमिका पर फेंका तेजाब, आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद पीड़िता को उसके घरवाले आरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है. अभी पीड़ित लड़की की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. 

Advertisement

इधर, अस्पताल में पीड़िता के इलाज के दौरान सदर अस्पताल परिसर उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब एसिड अटैक करने वाले युवक के 2 रिश्तेदार झुलसी लड़की का वीडियो बनाने अस्पताल पहुंचे. इसके बाद लड़की के परिजन ने उनकी अस्पताल में पिटाई कर दी.

सूचना के बाद SP हिमांशु कुमार और मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा गया. एएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि एकतरफा प्यार में एक लड़के ने लड़की पर तेजाब फेंक दिया है, जिससे लड़की जख्मी हो गई है.

उसके बगल में सोए एक बच्चे पर भी तेजाब के छींटे पड़े हैं. वह भी गंभीर है. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपी की शिनाख्त पर अरेस्ट करने में जुटी हुई है. मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement