scorecardresearch
 

एक 'बदनाम' विधायक', दो हिम्मती SSP और बिहार में आया राजनीतिक भूचाल

ऐसी कहानियां फिल्मों में तो बहुत आईं. मगर हकीकत की जमीन पर आज के दौर में भी ऐसा होगा सोच कर भी अजीब लगता है. एक बदनाम गुंडा नेताओं की नेतागीरी चमकाते-चमकते खुद नेता बन जाता है.

Advertisement
X
Anant Singh
Anant Singh

ऐसी कहानियां फिल्मों में तो बहुत आईं. मगर हकीकत की जमीन पर आज के दौर में भी ऐसा होगा सोच कर भी अजीब लगता है. एक बदनाम गुंडा नेताओं की नेतागीरी चमकाते-चमकते खुद नेता बन जाता है. पावर हाथ में आती है तो कानून को लात मारने लगता है. जुर्म की डिक्शनरी में जितने जुर्म हैं वो सब करता है. पुलिसवालों से डरता नहीं बल्कि उलटे उन्हें धमकाता है. जानते हैं क्य़ों? क्योंकि इस छोटे सरकार के सिर पर बड़े सरकार का हाथ है. जी हां, बात हो रही है जेडीयू नेता अनंत सिंह 'जी' की.

Advertisement

पुलिस प्रशासन में भी उनका खौफ ऐसा है कि गिरफ्तारी के बावजूद बिहार पुलिस के आला अफसर उनके नाम के आगे 'जी' लगाकर बात करते हैं. जी हां. अनंत सिंह जी. जब सइयां कोतवाल हों और राज्य के मुख्यमंत्री इनके बड़े सरकार. तो भैया तो छोटे सरकार होंगे ही. अजीब बदकिस्मती है बिहार की. जिस बिहार को अपराधी मुक्त बनाने का सपना दिखा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की गद्दी के मालिक बने, उसी बिहार में उनके छोटा सरकार होने का खिताब बिहार के सबसे बदतरीन मुजरिम को हासिल हुआ.

यहां से शुरू हुआ मामला
ईमानदार और शरीफ नीतीश कुमार की पार्टी जडीयू के मोकामा से विधायक अनंत सिंह के परिवार की किसी महिला को बाढ़ बजार के इसी चौक पर चार लड़कों ने छेड़ दिया. खबर अनंत सिंह तक पहुंची. बस फिर क्या था. पटना के उनके विधायक आवास से गुंडों से भरी एक गाड़ी निकली.

Advertisement

चारों लड़कों को भरे बाजार से उठाया गया. चारों के नाम मौत की सुपारी निकल चुकी थी. मगर तभी पटना पुलिस को इसकी भनक लग जाती है. पुलिस की स्पेशल टीम अनंत सिंह के गांव पहुंचती है. चार में से तीन लड़के तब तक बुरी तरह पिट चुके थे बस उनको मरना बाकी था. मगर ऐन वक्त पर पुलिस उन्हें बचा लेती है और अनंत सिंह के पांच गुंडों को दबोच लेती है.

मगर चौथा लड़का नहीं मिलता. अगले दिन अनंत सिंह के गांव से ही उसकी लाश मिलती है. चश्मदीदों की मानें तो उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गई थीं. गुप्तांग कुचल दिए गए थे और लाठी से तब तक पीटा गया जब तक कि वो मर नही गया. इसके बाद उसकी लाश खेत में फेंक दी गई.

एसएसपी ने दिखाया माद्दा
अनंत सिंह को जानने वाले जानते हैं कि अपने दुश्मनों को वो कैसे ठिकाने लगाता है. मगर 'अनंत सिंह जी' सरकार के विधायक हैं और ऊपर से छोटे सरकार भी. कानून के क से भी कभी नहीं डरते. पुलिस को सब पता था पर 'अनंत सिंह जी' पर हाथ कौन डाले? लिहाजा इसी कशमकश में वक्त बीतता जाता है. लगने लगता है कि इस बार भी कानून 'अनंत सिंह जी' की चौखट पर आने से पहले से दम तोड़ देगा.

Advertisement

मगर तभी पटना के नौजवान एसएसपी जितेंद्र राणा सिस्टम से लड़ने का हौसला दिखाते हैं. पांच लड़कों की गिरफ्तारी के बाद उनका बयान लिया जाता है. एक लिखित बयान देता है कि बाढ़ बाजार में चार लड़कों को उठाने और उन्हें सबक सिखाने का हुक्म किसी और ने नहीं बल्कि विधायक 'अनंत सिंह जी' ने दिया था. मगर अनंत सिंह के खिलाफ इस बयान की खबर आला पुलिस अफसरों और सत्ता पर काबिज लोगों को लग जाती है. लिहाजा आनन-फानन में 22 जून की रात 10 बजे एसएसपी के तबादले का आदेश आ जाता है. और यहीं से शुरू होता है सिस्टम के खिलाफ पटना के दो एसएसपी की जंग. एक पटना से जाने वाले एसएसपी और दूसरे पटना में आने वाले नए एसएसपी.

दरअसल अनंत सिंह को पहली बार कानून की औकात दिखाने में पटना के दो एसएसपी की अहम भूमिका रही. एक जितेंद्र राणा जिन्होंने अपने तबादले के बाद भी अपनी वर्दी की ताकत का अहसास करा दिया तो दूसरे विकास वैभव जिन्होंने एनआईए से पटना वापस आकर पहले ही दिन अपनी ताकत और मंशा भी साफ कर दी.

तबादले से पहले कर दी प्रेस कॉन्फ्रेंस
जितेन्द्र राणा के तबादले की फाइल पर 22 तारीख की रात जब नीतीश कुमार ने दस्तखत किया था तब उन्हें ये कतई अहसास नहीं रहा होगा उनके नाक के नीचे पुलिस महकमे में चल रही राजनीति उनकी राजनीति को हिला कर रख देगी.

Advertisement

22 जून की रात दस बजे एसएसपी जितेंद्र राणा के तबादले का आदेश आता है और 23 जून की दोपहर तक उन्हें अपना चार्ज नए एसएसपी विकास वैभव को सौंप देने को कहा जाता है. जितेंद्र राणा चाहते तो खमोशी के साथ पटना एसएसपी की कुसी छोड़ कर नई पोस्टिंग पर चले जाते. मगर उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया जिसने बिहार पुलिस और बिहार की राजनीति में तूफान ला दिया. तबादले का आदेश मिलने के बावजूद कुर्सी छोड़ने से पहले उन्होंने 23 जून को दोपहर एक बजे अपना आखिरी प्रेस कांफ्रेंस बुलाया और 'अनंत सिंह जी' की सारी करतूत उजागर कर दी.

जितेंद्र राणा का दांव ऐसा था कि अब उऩके बाद उनकी कुर्सी पर बैठने वाले एसएसपी या बिहार पुलिस के आला अफसरों के लिए भी अनंत सिंह को बचाना मुश्किल था. एक एसएसपी ने जाते-जाते अनंत सिंह की गिरफ्तारी वारंट पर अपनी मुहर लगा दी थी और उस वारंट की तामील नए एसएसपी के जिम्मे छोड़ दी थी.

नए एसएसपी ने बोला धावा
बिहार की किस्मत अच्छी थी. जितेंद्र राणा की जगह चार्ज लेने वले नए एसएसपी विकास वैभव भी जोश से भरे थे. उन्होंने जितेंद्र राणा के अधूरे काम को पूरा करने का बीड़ा उठाया. शुरुआती सबूत ठोस थे लिहाजा चार्ज लेते ही उन्होंने चुपचाप अदालत से अनंत सिंह के घर की तलाशी लेने के लिए सर्च वारंट हासिल कर लिया. और फिर 24 जून की दोपहर पूरे पटना के अलग-अलग जिलों से फोर्स इकट्ठा कर उस अनंत सिंह के घर पर धावा बोल दिया जहां जाने की हिम्मत कोई नहीं करता था.

Advertisement

चार घंटे से ऊपर तलाशी चली. तलाशी में घर से वो-वो सामान मिले कि बस शाम होते-होते अनंत सिंह की सारी हेकड़ी ही टूट गई. सबूत काफी इकट्ठा हो चुके थे. अब बस पर्दा गिराने की बारी थी. शाम होते-होते पर्दा भी गिरा और अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद रात को ही उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में उसी बेऊर जेल भेज दिया गया जहां वो पहले भी रह चुके हैं.

2004 में STF ने बोला था अनंत के घर पर धावा
अनंत सिंह के घर पर एसटीएफ ने 2004 में धावा बोला था और फिर घंटो गोलीबारी हुई. गोली अनंत सिंह को भी लगी थी. मगर वो बच गया. हालांकि इस एनकाउंटर में अनंत सिंह के आठ लोग मारे गए. इसके बाद अनंत सिंह ने यहां इस किले जैसे घर में अपने आप को कैद कर लिया. यहां आते ही अनंत सिंह ने पहला काम ये किया कि इस मकान में कुल 50 परिवारों को किराए पर रख लिया. जानते हैं क्यों? ताकि फिर कभी पुलिस या एसटीएफ उन पर धावा बोले तो ये परिवार उनके लिए ढाल का काम करे.

ऐसे परवान चढ़ा करियर
आइए अब एक नज़र डालें छोटे सरकार के नाम से जाने जाने वाले अनंत सिंह के जुर्म के करियर पर. कानून की किताब में शायद ही कोई ऐसी धारा बची हो जिसके तहत अनंत सिंह के नाम पर मुकदमा दर्ज न हो. अनंत सिंह पर ढाई दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. इनमें कत्ल, अपहरण, फिरौती, डकैती और बलात्कार जैसे तमाम संगीन मामले शामिल हैं. अकेले सिर्फ बाढ़ थाने में ही कुल 23 संगीन मामले दर्ज हैं. ये बात दीगर है कि अनंत सिंह अपने रसूख से इनमें से कई मामलों में बरी हो चुका है.

Advertisement

अनंत सिंह ने जुर्म की दुनिया के साथ साथ सियासी गलियारों में भी अपनी पैठ बढ़ाई और नीतीश कुमार के नजदीक आ गया. नीतीश की दोस्ती अनंत को बहुत रास आई और नवबंर 2005 में वो मोकामा से जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीत गया.

Advertisement
Advertisement