बिहार के पटना (Patna Bihar) के आलमगंज थाना इलाके एक शख्स की गला काटकर हत्या कर दी गई. उसका सिर बाथरूम में रखी एक बाल्टी में डाल दिया गया था और बाकी शरीर उसके घर के एक दूसरे कमरे से मिला था. मामले का पता तब चला उसकी पत्नी एक शादी समारोह से वापस घर आईं.
जानकारी के अनुसार, पटना सिटी आलमगंज थाना इलाके के बड़ी पटनदेवी चौराहा के पास ऑटो चालक गौरीशंकर की उसी के घर में गला काटकर हत्या कर दी गई. किसी तेज हथियार से सिर को अलग कर दिया गया. मृतक की पत्नी जब घर पहुंची तो उसे पति का सिर बाल्टी में रखा मिला था. मृतक गौरीशंकर बीती रात को अपने भतीजे की शादी में सपरिवार शामिल होने दादर मंडी के गणेश उत्सव हॉल में गया था. वह रात में पत्नी और बच्चे को वहीं छोड़कर घर आ गया था. जब उसकी पत्नी दोपहर दूसरे दिन में शादी समारोह से घर लौटी तो उसे घर में पति की सिर कटी लाश मिली.
पुलिस ने कहा- अभी स्पष्ट कुछ भी नहीं, हो रही है जांच
पति की लाश देखकर महिला चीख पड़ी तो उसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. आनन-फानन में महिला ने अपने परिजन व पुलिस को फोन किया. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. आलमगंज के थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि गौरीशंकर की हत्या प्रथम दृष्टि में लगता है कि पारिवारिक विवाद के कारण हुई है, अभी इस विषय में स्पष्ट कुछ नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.