एक तरफ आईएसआईएस बर्बादी की कगार पर, तो दूसरी तरफ आईएसआईएस का दुश्मन नंबर एक यानी अमेरिका नए राष्ट्रपति की सूरत में उम्मीदों के नए आसमान पर. लेकिन अगर कोई ये कहे कि ना तो आईएसआईएस बर्बाद होगा और ना ही अमेरिका की उम्मीदें पूरी होंगी, तो इसे आप क्या कहेंगे? ऐसा कहने वाला अगर कोई मामूली इंसान होता, तो शायद दुनिया इन बातों को हवा में उड़ा देती. लेकिन ये भविष्यवाणी है एक ऐसी महिला की, जिसकी कही सौ में 85 बातें सही साबित हो चुकी हैं.
बस इसी वजह से अब अमेरिका में ट्रंप की जीत के बाद आईएसआईएस खुश हो गया है. जी हां, अपनी एक से बढ़ कर एक सटीक भविष्यवाणियों से सबको चौंका देने वाली मरहूम भविष्यवक्ता बाबा वांगा की एक भविष्यवाणी ने अब पूरी दुनिया को बेचैन कर दिया है. वैसे तो बाबा वांगा को ये भविष्यवाणी किए हुए भी अब सालों गुज़र चुके हैं, लेकिन चूंकि इस भविष्यवाणी के सच या झूठ साबित होने का वक़्त अब बेहद करीब है, इसलिए लोग सहमे हुए हैं. उनमें डर की तरंगे हिला दे रही है.
भविष्यवक्ता बाबा वांगा ने कहा था दो स्टील के परिंदे अमेरिका में तबाही मचा देंगे, इसके बाद ट्विन टावर पर हवाई जहाज़ से हमला हो गया. उसने कहा समंदर में आया तूफ़ान सबकुछ बर्दाद कर देगा, इसके बाद जापान में भयानक सुनामी आ गई. फिर उसने कहा एक अश्वेत ही आख़िरी अमेरिकी राष्ट्रपति होगा.
इसके बाद बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति चुन लिए गए. अब बाबा वांगा की इस भविष्यवाणी के मुताबिक अब अमेरिका का अंत बेहद क़रीब है. क्योंकि इस बार श्वेत राष्ट्रपति बना है.
उनकी भविष्यवाणी कहती है कि एक अफ्रीकी मूल का शख्स ही अमेरिका का 44वां और आख़िरी राष्ट्रपति साबित होगा. इत्तेफ़ाक से बराक ओबामा ही अमेरिका के 44वें और अफ्रीकी मूल के राष्ट्रपति हैं. जिनका कार्यकाल अब पूरा होने वाला है. बुल्गारिया की नेत्रहीन बुजुर्ग भविष्यवक्ता बाबा वांगा तो साल 1996 में ही इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन उनकी कही गई बातें उनके जाने के बाद भी सच साबित होती रहीं हैं. वांगा ने कहा था कि एक अफ्रीकी मूल का शख्स ही अमेरिका का आख़िरी राष्ट्रपति होगा.
वैसे भी ओबामा से पहले कोई भी अश्वेत अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं बन सका. ऐसे में जैसे ही बराक ओबामा अमेरिका की इस सबसे बड़ी कुर्सी पर काबिज़ हुए. बहुत से लोगों को ये लगने लगा कि बाबा वांगा की भविष्यवाणी का पहला हिस्सा सच साबित हो चुका है. लेकिन चूंकि इस भविष्यवाणी का दूसरा हिस्सा बेहद ख़ौफ़नाक और परेशान करनेवाला है, बराक ओबामा का कार्यकाल के खत्म होने की घड़ी क़रीब आने के साथ ही लोग बेचैन होने लगे हैं. लोगों के मन में कई तरह के सवाल तैर रहे हैं.
ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या अभी-अभी राष्ट्रपति चुने गए डोनल्ड ट्रंप अपने पद की शपथ नहीं ले सकेंगे? आख़िर वो कौन सी बात होगी, जो ट्रंप को ऐसा करने से रोकेगी? क्या ओबामा के बाद अमेरिका का वजूद ही मिट जाएगा? अगर हां, तो कैसे? ज़ाहिर है, ये वो सवाल हैं जो किसी को भी बेचैन कर सकते हैं. बाबा वांगा की बातों पर यकीन करनेवाले और ख़ास कर उनकी भविष्यवाणियों को पहले ही सच साबित होता हुआ देखने वाले लोग अब सकते में हैं. बाबा वांगा की तुलना यूं ही नास्त्रेदमस से नहीं की जाती है.
85 साल की उम्र में इस दुनिया से जानेवाली बाबा वांगा ने करीब 100 बड़ी भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से 85 भविष्यवाणियां बिल्कुल सही साबित हुईं. इन्हीं भविष्यवाणियों में अमेरिकी राष्ट्रपति से जुड़ी भविष्यवाणी तो एक है ही, आईएसआईएस से जुड़ी भविष्यवाणी भी है, जो टुकड़ों में ही सही, सच साबित होती दिख रही है. इस भविष्यवाणी के मुताबिक साल 2010 में मुस्लिम वॉर की शुरुआत होगी, जो 2016 तक पूरी दुनिया में फैल जाएगी. 2043 तक पूरे यूरोप में इस्लामी चरमपंथियों का कब्ज़ा हो जाएगा, जिसका केंद्र रोम होगा.