पंजाब के बठिंडा जिले के अंधविश्वास के चक्कर में दो मासूम बच्चों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक तांत्रिक दादी और पिता ने अपने ही दो मासूम बच्चों को भूत बताकर उन्हें पहले जमकर पीटा, उसके बाद जलता हुआ इलेक्ट्रिक बल्ब उनके मुंह में ठूंस दिया. इलेक्ट्रिक शॉक लगने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी दादी और पिता के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, बठिंडा जिले के कोटफत्ता गांव में रहने वाली निर्मल कौर और उसके बेटे कुलविंद्र सिंह तांत्रिक हैं. उनको शक था कि उनके बच्चों रणजोत सिंह (5) और अनामिका (3) में भूत है. इसलिए उन्होंने तंत्र-मंत्र के सहारे भूत उतारने की योजना बनाई. इसका पता बच्चों की मां को चला तो उसने विरोध किया, लेकिन पति ने उसे पीटकर कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद कुलविंद्र सिंह ने बच्चों को मां के सामने लिटा दिया.
मुंह में डाला जलता हुआ बल्ब
बताया जा रहा है कि निर्मल कौर ने बच्चों के सामने मंत्रों का जाप करना शुरू कर दिया. दोनों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. पिटाई की वजह से दोनों बच्चे बेहोश हो गए. इसके बाद मां ने बच्चों को करंट लगाने के लिए कहा, तो कुलविंद्र ने दोनों को करंट लगा दिया. इससे बच्चों की मौत हो गई. फिर बच्चों को जिंदा करने के लिए निर्मल ने बच्चों के मुंह में जलता हुआ बल्ब और ट्यूबलाइट के टुकड़े डाले, लेकिन मौत हो चुकी थी.
मां की चीख सुनकर पहुंचे लोग
पुलिस ने बताया कि बच्चों की मां के चीख सुनकर गांव के लोगों ने इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची. दोनों बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बच्चों की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दादी निर्मल कौर और पिता कुलविंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है. बच्चों की मां और बुआ की हालात बेहद खराब है.