scorecardresearch
 

बोको-हराम ने पकड़ी ISIS की राह

अफीक्री देशों में आतंकवादी संगठन बोको-हराम का कोहराम पुराना है. लेकिन इस बार बोको-हराम ने जो कुछ किया है, उससे अचानक ही एक बार फिर पूरी दुनिया का ध्यान उसकी तरफ खिंच गया है. वजह ये कि अब इस आतंकवादी संगठन ने भी ISIS के नक्शे कदम पर चलते हुए दो ऐसे निहत्थे लोगों का सिर कलम कर दिया है, जिन्हें इस संगठन ने जासूसी के इल्जाम में पकड़ा था.

Advertisement
X
वारदात
वारदात

अफीक्री देशों में आतंकवादी संगठन बोको-हराम का कोहराम पुराना है. लेकिन इस बार बोको-हराम ने जो कुछ किया है, उससे अचानक ही एक बार फिर पूरी दुनिया का ध्यान उसकी तरफ खिंच गया है. वजह ये कि अब इस आतंकवादी संगठन ने भी ISIS के नक्शे कदम पर चलते हुए दो ऐसे निहत्थे लोगों का सिर कलम कर दिया है, जिन्हें इस संगठन ने जासूसी के इल्जाम में पकड़ा था.

Advertisement

सिर कलम करने के बाद बोको-हराम ने भी ISIS की तर्ज पर सोशल मीडिया में तस्वीरें जारी कर दीं. तकरीबन छह मिनट के इस वीडियो में काले लिबास में लिपटे बोको-हराम के आतंकवादी असलहों के साथ किसी गुमनाम ठिकाने पर कतार बना कर खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि जासूसी के इल्जाम में पकड़े गए दो लोगों को इन आतंकवादियों ने उनके हाथ पीछे बांधकर घुटनों के बल जमीन पर बिठा रखा है. इनमें आतंकवादियों का एक सरगना कुर्सी लगाए बड़े इत्मीनान से मौके पर बैठा है, जबकि पीछे कुछ गुर्गे संगठन का झंडा पकड़े खड़े नजर आ रहे हैं.

बोको हराम के आतंकवादी पकड़े गए इन दोनों जासूसों को ऐसी भयानक मौत देने से उनसे तफ्तील से पूछताछ करते हैं और चाकू की नोक पर ये बुलवाते हैं कि आखि‍र किस तरह वो रातों-रात अमीर बनने के लालच में नाइजीरियाई पुलिस के कहने पर बोको-हराम के खिलाफ जासूसी कर रहे थे.

Advertisement

बोको-हराम के जल्लादों ने, इन दोनों शिकार की गर्दन पर आतंकवादियों ने लंबे चाकू रखे हुए हैं. एक-एक कर दोनों से ही लंबी पूछताछ की जाती है. और मौत के खौफ से घबराए ये दोनों शख्स यानी दाऊद मोहम्मद और मोहम्मद अवलू कैमरे से सामने ठीक वही बातें करते हैं, जो ये आतंकवादी सुनना चाहते हैं. इस पूछताछ पर यकीन करें, तो बोको हराम के खिलाफ जासूसी के इस मिशन में इन दोनों के अलावा एक और शख्स भी शामिल था, लेकिन इत्तेफाक से वो पकड़ में आने से पहले ही भाग निकलने में कामयाब हो गया.

सिर कलम किए जाने से पहले दाऊद मोहम्मद नाम का ये बंधक बताता है कि वो जासूसी के पहले किस तरह खेती-किसानी का काम किया करता था, लेकिन एक पुलिसवाले ने उसे इस काम के बदले 5 हजार नाईरा की पेमेंट दी और कहा कि वो इस काम में लग गया.

चंद मिनटों में ही पूछताछ का ये ड्रामा पूरा होता है और फिर आतंकावादी एक-एक कर दोनों बंधकों का सिर काट कर उन्हें धड़ से अलग कर देते हैं. इतना ही नहीं, आगे भी बोको हराम के ये आतंकवादी आईएसआईएस की नकल करते हुए नजर आते हैं और सिर काटने के बाद उन्हें बेजान धड़ों के ऊपर रख देते हैं. हालांकि बोको हराम के लिए ऐसे वीडियो जारी करने का ये दूसरा मामला है. इससे पहले भी इस आतंकवादी संगठन ने नाइजीरियाई फौज के एक पायलट को कुछ इसी तरह से मौत के घाट उतारने का वीडियो रिलीज किया था. लेकिन अब इस दूसरे वीडियो के बाद यह माना जा रहा है कि ये बोको-हराम पर आईएसआईएस का ही असर है.

Advertisement

आपको याद होगा कि आईएसआईएस की ओर से जेहादी जॉन नाम का एक आतंकवादी अब तक आठ से ज्यादा अमेरिकी और यूरोपीय मुल्कों के बेगुनाह बंधकों का कुछ इसी तरह सिर कलम कर चुका है और पूरी दुनिया इन जल्लाद आतंकवादियों का लगातार पीछा कर रही है.

Advertisement
Advertisement