scorecardresearch
 

सरहद की सुरक्षा में बीएसएफ के जवान, बचकर रहना पाकिस्तान

उरी से लेकर बारामूला और हीरानगर से लेकर अखनूर तक भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर बीएसएफ की ऐसी निगरानी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता.

Advertisement
X
देश के सुरक्षा में सीमा पर तैनात जवान
देश के सुरक्षा में सीमा पर तैनात जवान

Advertisement

नफरत की बुनियाद पर खींची गई हिंदुस्तान और पाकिस्तान की सरहद की लकीर के दोनों तरफ माहौल गर्म है. वैसे तो हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच पांच तरह की सरहदी लकीरें हैं, मगर सबसे ज्यादा हलचल इस वक्त एलओसी यानी लाइन ऑफ कंट्रोल पर है. वही एलओसी जिसे पार कर भारत ने पाकिस्तान को पाकिस्तान में घुस कर मारा और उसी के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार एलओसी पर गड़बड़ी करने की फिराक में है. सरहद पर डटे हमारे जवान इतने मुस्तैद हैं कि PAK की एक नहीं चल रही.

पाकिस्तान के उरी हमले का बदला हिंदुस्तान ने एलओसी के तीन किलोमीटर अंदर घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक से लिया. इस हमले के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वो पचा नहीं पा रहा है कि हिंदुस्तान इस तरह घर में घुस कर भी उसे मार सकता है. लिहाजा अब वो इस फिराक में लगा हुआ है कि कैसे भी और किसी भी तरह अपनी शर्मिंदगी मिटा सके. इसके लिए वो लगातार छटपटा रहा है और उसी छटपटाहट में एलओसी पर लगातार गोलीबारी भी कर रहा है.

Advertisement

मगर पाकिस्तान ये नहीं जानता कि बॉर्डर के शेर जागे हुए हैं. हर उस लकीर पर, जो पाकिस्तान की लकीर खींचती है, हमारे जवानों की पैनी नजरें गड़ी हैं. एलओएसी से लेकर एलएओसी, भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर से लेकर वर्किंग बॉर्डर हर जगह, चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. दरअसल भारत और पाकिस्तान की सरहदें कुल पांच हिस्सों में बंटी हुईं हैं यानी कुल पांच तरह की सरहदें हैं:

1. एलओएसी- लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल
ये सियाचिन की सीमा तय करती है.

2. एलओसी- लाइन ऑफ कंट्रोल
ये सिर्फ कश्मीर से लगता है. इसे विवादित सीमा माना जाता है.

3. वर्किंग बॉर्डर
ये पाकिस्तान में सियालकोट वगैरह और भारत में कश्मीर की लाइन खींचता है.

4. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर
इसे लेकर कोई सीमा विवाद नहीं है.

5. समुद्री सीमा
दोनों देशों की समुद्री सीमा और लाइन ऑफ कच्छ की लकीर खींचती है.

लाइन ऑफ कंट्रोल को छोड़ कर दोनों देशों के बीच बाकी किसी सीमा को लेकर ऐसा बड़ा विवाद नहीं है. अब चूंकि एलओसी को दोनों ही देश विवादित मानते हैं, लिहाजा एलओसी पर ही सबसे ज्यादा हलचल रहती है. कहते हैं कि दुनिया में साउथ कोरिया और एलओसी से ज्यादा किसी और बॉर्डर पर इतनी गश्त नहीं होती.

उरी हमले के जवाब में एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक भारत की एक सोची -समझी रणनीति का भी हिस्सा था. चूंकि एलओसी को वैसे ही दोनों देश विवादित मानते हैं. ऐसे में एलओसी के अंदर ऐसा कोई ऑपरेशन करना किसी देश की सीमा में घुसपैठ या उस देश पर हमला नहीं माना जा सकता, ना ही इसे जंग कहा जा सकता है.

Advertisement

PAK फौज को सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी
अलबत्ता अगर भारत यही सर्जिकल स्ट्राइक भारत-पाक बॉर्डर के किसी हिस्से में घुस कर करता, तब उसे सीमा का उल्लंघन या जंग की धमकी माना जाता और ये बात खुद पाकिस्तान के विशेषज्ञ भी कह रहे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बाकायदा भारतीय फौज ने पाकिस्तानी फौज को इस ऑपरेशन की जानकारी भी दी थी. वजह यही थी कि जहां पर ये ऑपरेशन हुआ, वो एलओसी था यानी विवादित जगह.

सरहद पर चौबीसों घंटे मुस्तैद हैं जवान
भारत-पाकिस्तान सीमा के दोनों तरफ हलचल है. चाहे तैनाती की बात हो, गश्त की या फिर चौकसी की. बीएसएफ सरहद पर एक साथ कोई मोर्चों पर लड़ रही है. पाक फौज और रेंजर्स पर नजर रखने के साथ-साथ उसे पाकिस्तान के बेलगाम आतंकवादी संगठनों से जुड़े आतंकवादियों से भी निपटना होता है. पर इन तमाम दुश्वारियों के बावजूद पाक के नापाक करतूतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हिंदुस्तान के जांबाज सरहद पर चौबीसों घंटे मुस्तैद हैं.

परिंदा भी नहीं मार सकता पर
उरी से लेकर बारामूला और हीरानगर से लेकर अखनूर तक भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर बीएसएफ की ऐसी निगरानी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता. दिन के वक्त सूरज की रोशनी में बॉर्डर की निगरानी करना एक बात है और रात के घुप्प अंधेरे में कायर आतंकवादियों पर निगाह बनाए रखना अलग बात है.

Advertisement

कंटीले तारों पर 440 वोल्ट का करंट
हीरानगर के पूरे इलाके में बॉर्डर पर कंटीले तारों का बाड़ लगा है, जिस पर 440 वोल्ट का करंट दौड़ता है. इस तार को छूने भर से ही मौत यकीनी है, लेकिन सिर्फ तार लगाने भर से बीएसएफ या फौज चैन की सांस नहीं ले सकती. ऐसे में इन तारों के साथ-साथ सरहद पार से होनेवाली किसी भी गोलीबारी या हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हिंदुस्तान के जांबाज दिन रात तैयार रहते हैं और इस काम के लिए रात के अंधेरे में बुलेटप्रूफ बख्तरबंद गाड़ियां जवानों की मददगार बनती हैं.

हरकत देखते ही शूट एट साइट की छूट
बीएसएफ ने इलाके में बॉर्डर पर तेज रोशनी का भी इंतजाम किया है, साथ ही जवानों के पास नाइट विजन कैमरे भी मौजूद हैं. ताकि अगर कोई भी घुसपैठिया इस इलाके में सुरक्षा इंतजामों को भेदने की कोशिश करे, तो उसे तुरंत देख लिया जाए और देखते ही गोली मार दी जाए और ये बीएसएफ को दी गई खास छूट की बदौलत मुमकिन हुआ है, जिसमें किसी भी घुसपैठ की कोशिश या संदिग्ध हरकत देखते ही जवानों को शूट एट साइट यानी देखते ही गोली मारने की छूट दी गई है.

हम चैन से सोते हैं क्योंकि ये निगरानी करते हैं
वैसे तो बॉर्डर पर एक नहीं सौ खतरे हैं, जिनमें सरहद पार से होनेवाली फायरिंग से लेकर जंगली जानवर और जहरीले सांपों तक का खतरा शामिल है. लेकिन हिंदुस्तान के जांबाज हैं कि जान हथेली पर लेकर हर वक्त इन बॉर्डर की निगरानी करते हैं. अब गुजरते वक्त के साथ बीएसएफ ने तकनीकी तौर पर भी खुद को काफी अपग्रेड कर लिया है. इस वक्त बीएसएफ के पास ढाई सौ गज की रेंज तक वाले नाइट विजन कैमरे हैं, तो टेलीस्कोप रायफल भी है.

Advertisement

जैसलमेर का भारत-पाक बॉर्डर
जैसलमेर का भारत-पाक बॉर्डर शुरू से ही बेहद अहम रहा है, लेकिन दोनों मुल्कों के बीच मौजूदा हालात ने यहां तनाव कुछ ज्यादा ही बढ़ा दिया है. असल में सरहद के उस पार बहावलपुर और रहीम यार खान जैसे इलाके हैं, जहां हाफिज सईद और अजहर मसूद जैसे आतंकी सरगनाओं की हलचल रहती है. ऐसे में यहां बीएसएफ का और भी चौकन्ना होना लाजिमी है. भारत-पाकिस्तान की सीमा से लगे इस रेगिस्तानी इलाके में मुश्किल हालात के बीच चौबीसों घंटे सरहद की चौकसी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है.

वैसे तो ये बॉर्डर आतंकवादियों और तस्करों की घुसपैठ के लिहाज से पहले से ही संवेदनशील है, लेकिन अब नए हालात में इसकी संवेदनशीलता कहीं ज्यादा बढ़ गई है. एक तरफ हिंदुस्तान के सर्जिकल स्ट्राइक का दर्द पाकिस्तान को साल रहा है, वहीं दूसरी तरफ बॉर्डर के उस पार बहावलपुर और रहीम यार खान जैसे इलाके हैं, जहां आतंकवादी गतिविधियां भी चलती रहती हैं. वैसे ये बॉर्डर कुछ और मायनों में भी खास है, बीएसएफ की ओर से इस बॉर्डर की निगरानी में वीरांगनाएं भी शामिल रहती हैं.

ऊंट हैं जवानों के सबसे भरोसेमंद साथी
बीएसएफ की एक कमांड में करीब 20 पोस्ट होती हैं, जिसकी सीमा करीब 60-65 किलोमीटर होती है. ऐसे में ऊंट इन जवानों का सबसे भरोसेमंद साथी रहता है. पैदल गश्त के साथ ही बॉर्डर पर फेंसिंग के बीच जगह-जगह खाली बोतलें लटकाई गई हैं. इसका मकसद भी बेहद खास है.

Advertisement

सरहद पर रहने वालों की भी हिफाजत करते हैं हमारे जवान
सरकार ने बेशक सरहदी गांवों को खाली कराने का हुक्म जारी कर दिया हो, लेकिन जांबाज हिंदुस्तानी जवानों की तरह सरहद पर बसे लोग भी पाकिस्तान से मुकाबला करने को तैयार रहते हैं. इन गांव वालों को अपनी फौज और बीएसएफ पर पूरा यकीन है. ये और बात है कि कई गांव सरकार के आदेश के बाद काफी हद तक खाली हो चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान को सबक सिखाने की ख्वाहिश लोगों के दिलों में है.

Advertisement
Advertisement