scorecardresearch
 

ये कैसा इश्कः बेवफाई के शक में प्रेमी ने कर दिए माशूका के टुकड़े-टुकड़े

छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में दिल दहला देने वाली एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है. जहां एक युवक ने महज शक की बीना पर अपनी प्रेमिका को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया. पहले उसने अपनी माशूका का गला घोंटा और बाद में उसके जिस्म के टुकड़े टुकड़े कर दिए.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में दिल दहला देने वाली एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है. जहां एक युवक ने महज शक की बीना पर अपनी प्रेमिका को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया. पहले उसने अपनी माशूका का गला घोंटा और बाद में उसके जिस्म के टुकड़े टुकड़े कर दिए.

छत्तीसगढ़ से प्रकाशित होने वाले एक दैनिक के मुताबिक हत्या की यह घटना भिलाई के मरोदा इलाके की है. जहां रहने वाले 24 वर्षीय युवक कमल देशमुख का सुभद्रा नामक एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग रहा था. कुछ दिनों से कमल को सुभद्रा पर शक होने लगा था. उसे लगता था कि उसकी प्रेमिका का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अफेयर है.

इस शक ने कमल के दिल में घर कर लिया था. वो सुभद्रा को बेवफा मानकर बदले की आग में चल रहा था. इसी के चलते उसके दिमाग में एक शैतानी योजना ने जन्म लिया और उसने सुभद्रा को बेवफाई की सजा देने का मन बना लिया. अपने प्लान के मुताबिक कमल ने सुभद्रा को मिलने के लिए कुथरैल स्थित अपने पुश्तैनी घर पर बुलाया.

Advertisement

सुभद्रा प्रेमी के बुलावे पर उसके घर जा पहुंची. कमल ने सुभद्रा को घर में ही जमकर शराब पिलाई. और जब सुभद्रा नशे में धुत हो गई तो कमल ने उसके हाथ-पैर बांध दिए. फिर कमल ने सुभद्रा का गला दबा दिया. नशे में होने की वजह से वो विरोध भी न कर सकी. कुछ ही देर में सुभद्रा की मौत हो गई.

अपनी माशूका को मौत के घाट उतारने पर भी कमल की बदले की आग शांत नहीं हुई. वह वहशी बन चुका था. उसने एक तेजधार हथियार से घर के भीतर ही सुभद्रा की लाश के कई टुकड़े कर दिए. उसने लाश का सिर, हाथ, पैर और धड़ सबकुछ अलग अलग कर दिया था.

अब भारी थी लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने की. कमल ने सुभद्रा के जिस्म के सारे हिस्सों को सफेद रंग की दो बोरियों में भर लिया. और मौका देखकर उन्हें सुनसान इलाके में फेंक आया. अगले दिन सुबह गांव वालों को ने एक जगह पर दो सफेद बोरी बड़ी हुई देखी. जिन पर खून के निशान दिख रहे थे.

फौरन इस बात की खबर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने बोरियों को खोला तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गई. बोरी से महिला के जिस्म के टुकड़े निकले. पुलिस को मामला समझते देर नहीं लगी. पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया.

Advertisement

मामला संगीन था तो पुलिस भी गहनता से इस लाश की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका का नाम सुभद्रा था और उसका एक युवक के साथ लव अफेयर चल रहा था. बस इसी आधार पर पुलिस कमल तक जा पहुंची. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया.

एसडीओपी प्रवीर चंद्र तिवारी के मुताबिक महिला की हत्या को आरोपी ने जिस ढंग से अंजाम दिया है, उसे देखते हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड को 'रेयरेस्ट ऑफ रेयर' माना गया है.

Advertisement
Advertisement