गोवा के कानाकोना इलाके में स्थित बीच पर हुए एक विदेशी महिला के साथ रेप के बाद हत्या मामले को पुलिस ने सुलझा लिया. इस केस में गिरफ्तार किए गए आरोपी विकट भगत ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने ब्रिटिश महिला के साथ रेप के बाद हत्या की थी. महिला का निर्वस्त्र शव बीच पर मिला था. आरोपी को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी गोवा का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. उसने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि 28 साल की ब्रिटिश महिला के साथ रेप के बाद हत्या कर दी. उसकी पहचान मिटाने के लिए चेहरे को बीयर की बोतल से बुरी तरह जख्मी करके शव को फेंक दिया. मृतक ब्रिटिश महिला और आरोपी की मुलाकात गोवा के पोलियम बीच पर आयोजित एक होली पार्टी में हुई थी.
इस पार्टी के बाद महिला और आरोपी विकट स्कूटी से घूमने निकले थे. इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले का खुलासा न हो सके, इसलिए महिला की हत्या कर दी. उसकी पहचान जाहिर न हो सके, इसलिए चेहरे को जख्मी कर दिया. स्कूटी पर खून के दाग लगे हैं. महिला का खून से सना कपड़ा आरोपी के घर से बरामद हुआ है.
24 घंटे में पुलिस ने हल किया केस
गोवा के पुलिस उपाधीक्षक सैमी टेवारेस ने फेसबुक पर लिखा है, '13 मार्च की सुबह करीब 9 बजे मुझे सूचना मिली कि कानाकोना में एक विदेशी महिला का निर्वस्त्र शव मिला है. मैं हैरान था. मैंने ईश्वर को याद किया और उनसे केस हल करने में मदद मांगी. महज 4 घंटे में हमें सफलता मिल गई. हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.'
गोवा में होली मनाने आई थी महिला
बताते चलें कि मृतक महिला ब्रिटेन के लीवरपूल की रहने वाली थी. वह दोस्तों के साथ गोवा में होली मनाने आई थी. भारत आने से पहले उसने फेसबुक पर अपनी खुशी जाहिर की थी. उसने अपने परिवार और दोस्तों को शुक्रिया बोलते हुए लिखा था कि वह एक नए एडवेंचर पर जा रही है. लेकिन किसी को नहीं पता था कि वह इस दुनिया को अलविदा कह जाएगी.