दिल्ली के डाबरी इलाके में रविवार की रात एक शख्स की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर तो दर्ज कर लिया है, लेकिन फुटेज होने के बाद भी आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम राजू है. वह टूर एंड ट्रेवल्स का कारोबार करता था. रविवार की रात करीब 12 बजे के आसपास डाबड़ी इलाके में राजू अपनी कार से पहुंचा. राजू से पहले वहां पर एक कार आकर खड़ी हुई थी. उस कार के आसपास खुछ लोग खड़े थे. सीसीटीवी फुटेज से ऐसा जान पड़ा रहा था कि वो लोग राजू का इंतजार कर रहे थे.
सीसीटीवी फुटेज दिखता है कि कुछ लोग पर्दे के पीछे से बार-बार आ-जा रहे हैं. राजू जैसे ही मौके पर पहुंचा, वहां खड़े लोग और कार में बैठे लोग उसके तरफ लपक पड़े. किसी के हाथ में तलवार थी, तो किसी ने डंडा ले रखा था. सभी राजू पर टूट पड़े. हमलावरों ने राजू पर पर तब तक वार किया जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई. वहां कुछ तमाशबीन भी थे.