scorecardresearch
 

बुराड़ी में ऐसे हकीकत बन गया मौत का रिहर्सल...

24 जून से लेकर 29 जून तक हर रात भाटिया परिवार घर में अनुष्ठान के नाम पर मौत की रिहर्सल किया करता था. परिवार के सभी 11 सदस्य उसी ह़ॉल में बरगद के पेड़ की टहनियों जैसे लटकने की प्रैक्टिस किया करते थे, जिस हॉल से उनकी लाशें मिली थीं. ये सब वो ललित के कहने पर करते थे.

Advertisement
X
पुलिस के लिए यह मामला अभी तक एक पहेली बना हुआ है
पुलिस के लिए यह मामला अभी तक एक पहेली बना हुआ है

Advertisement

24 जून से लेकर 29 जून तक हर रात भाटिया परिवार घर में अनुष्ठान के नाम पर मौत की रिहर्सल किया करता था. परिवार के सभी 11 सदस्य उसी ह़ॉल में बरगद के पेड़ की टहनियों जैसे लटकने की प्रैक्टिस किया करते थे, जिस हॉल से उनकी लाशें मिली थीं. ये सब वो ललित के कहने पर करते थे. फिर छह दिन की रिहर्सल के बाद 30 जून का दिन आता है. रिहर्सल का आखिरी दिन. मगर इस आखिरी रिहर्सल के दिन ललित अचानक नियम में दो बदलाव कर देता है. और यही बदलाव पूरे परिवार की मौत की वजह बन जाती है.

जब हकीकत बन गई मौत

फांसी का फंदा घरवालों ने खरीदा. फंदे पर झूलने के लिए स्टूल घरवाले लेकर आए. मरने का तरीक़ा जिस डायरी में लिखा था वो भी घर में मिली. दस मोबाइल, एक आईपैड, 65 हज़ार नकद और तमाम ज़ेवर घर में ही पड़े मिले. ना कोई बाहर से घर में आया ना कोई घर से बाहर गया. मौत से पहले 6 दिन तक मौत का रिहर्सल हुआ. फिर सातवें दिन मौत हक़ीक़त बन गई.

Advertisement

भाटिया परिवार की मौत केवल खुदकुशी

तमाम सबूत, तमाम तस्वीरें, तमाम हालात सिर्फ़ और सिर्फ़ यही कह रहे हैं कि बुराड़ी के उस घर में तीस जून की रात ग्यारह लोगों की मौत खुदकुशी के अलावा कुछ नहीं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि इस सामूहिक मौत के पीछे किसी भी बाहरी का हाथ नहीं है. हालांकि इसके साथ ही पुलिस का ये भी कहना है कि ग्यारह के ग्यारह लोग एक साथ मरने को तैयार नहीं थे. ये काम सिर्फ़ दो दिमाग़ की उपज थी. एक ललित दूसरा उसकी पत्नी टीना.

रिहर्सल में शामिल थे परिवार के सभी 11 सदस्य

अब तक की जांच के बाद पुलिस के हाथ घर से जो भी सुराग़ लगे हैं और जिन लोगों से पूछताछ हुई है उसके बाद पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि तीस जून की रात से पहले कुल छह रात इसी तरह से मौत का रिहर्सल हुआ था. और मौत के इस रिहर्सल में भाटिया परिवार के ग्यारह के ग्यारह लोगों ने हिस्सा लिया था.

हर रात करते थे मौत की रिहर्सल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घर में 24 जून से रोज़ाना रात को ख़ास अनुष्ठान हुआ करता था. हर रात अनुष्ठान के बाद पूरा परिवार बरगद के पेड़ की टहनियों की तरह इसी हॉल में इसी तरह लटकने का अभ्यास किया करता था. बस फ़र्क ये था कि तब सभी के हाथ पैर आंख कान मुंह सभी खुले रहा करते थे. यहां तक कि पैरों के नीचे कोई नीचे कोई स्टूल या कुर्सी भी नहीं होती. पैर ज़मीन पर ही टिके होते. हालांकि फंदा गले में ज़रूर होता था.

Advertisement

सातवें दिन थी मौत की रात

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 24 जून से 29 जून तक यानी 6 दिनों तक बरगद के पेड़ की टहनियों की तरह लटकने का ये सिलसिला यूं चलता रहा. ललित ने 6 दिनों की इस क्रिया के बाद पूरे परिवार को ये यकीन दिला दिया था कि इससे ना सिर्फ़ मोक्ष मिलेगा, बल्कि परिवार की शक्ति भी बढ़ेगी. इस तरह मौत की रिहर्सल के 6 दिन गुज़र गए. अब सातवें दिन यानी 30 जून की रात को ललित आख़िरी बार डायरी लिखता है. इस बार डायरी में वो 30 जून की रात होने वाली इस आख़िरी क्रिया का ज़िक्र करता है.

मोक्ष के लिए आखरी क्रिया

वो अपनी डायरी में लिखता है, 6 दिन लगातार मोक्ष की क्रिया पूरी हुई. अब आख़िरी बार इस क्रिया को करना है. इस बार क्रिया को करते हुए सभी को अपने हाथ पैर बांधने हैं. आंख मुंह बंद करना है और कानों में रूई डालनी है. जिससे ना तुम किसी को देख सको, ना किसी से बोल सको न किसी को सुन सको. जब तुम इस स्थिति में पहुंच जाओगे तो बाबा तुम्हें आकर बचा लेंगे.

मौत की रिहर्सल बनी हकीकत

6 दिन के लगातार रिहर्सल के बाद अब घर के बच्चों से लेकर बड़ों तक को ये यकीन हो चला था कि यूं बरगद के पेड़ की टहनियों की तरह महज़ एक अनुष्ठान है. और कुछ नहीं. हां, सातवें दिन इस रिहर्सल में बस दो बदलाव ज़रूर हुए थे. एक हाथ पैर बांधना और दूसरा स्टूल और कुर्सी पर खड़ा होना. और इन्ही दो चीज़ों ने मौत के रिहर्सल को मौत की हक़ीकत बना दिया.

Advertisement

खिसका दिए गए थे स्टूल और कुर्सियां

पूरा परिवार गले में फंदा डाले स्टूल और कुर्सियों पर पैर जमाए खड़ा हो चुका था. इस बात से अंजान कि इस बार पैरों के नीचे से स्टूल और कुर्सियां खिसका दी जाएंगी और वही हुआ. घर में मौजूद सिर्फ़ दो लोगों के हाथ खुले थे और उन्हीं चार हाथों ने सभी कै पैरों के नीचे से स्टूल खिसका दी. और आख़िर में खुद भी फंदे से झूल गए. ये दोनों कोई और नहीं ललित और उसकी पत्नी टीना थी.

Advertisement
Advertisement