मौत की ऐसी स्क्रिप्ट शायद ही इससे पहले कभी लिखी गई हो. स्क्रिप्ट में जो जो और जैसे जैसे लिखा गया, हर किसी के हिस्से में वैसे वैसे ही मौत आई. बेरोजगारी, बीमारी, भुखमरी, तंगी, दबाव, तनाव अमूमन ये ही वो वजह होती हैं, जिसकी वजह से लोग खुदकुशी करते हैं. मगर इस कहानी में मौत की वजह भी अजीब और मौत का तरीका भी अनोखा. पेंच इतने कि ये पता लगाना भी मुश्किल है कि किसने किसके गले में फंदा डाला और किसने किसके पैरों के नीचे से स्टूल खिसकाया.
जैसी स्क्रिप्ट वैसी मौत!
1. गुरुवार या रविवार के दिन का चुनाव करें और उन्होंने रविवार को ही चुना.
2. आंखों पर पट्टियां अच्छे से बांधना है. शून्य के अलावा कुछ भी नहीं दिखना चाहिए. रस्सी के साथ सूती चुन्नियां या साड़ी का प्रयोग करना है. और उन्होंने ऐसा ही किया. ग्यारह मरने वालों में से 9 की आंखों पर पट्टियां बंधी थी.
3. सात दिनों के बाद पूजा लगातार करना है. थोड़ा लगन और श्रद्धा से करनी है पूजा. लेकिन अगर घर में कोई आ जाए, तो अगले दिन. और उन्होंने ऐसा ही किया. मौत से पहले घर में पूजा किए जाने निशान मिले हैं.
4. बेब्बे अगर खड़ी नहीं हो सकती है, तो वो अलग कमरे में लेट सकती हैं. मौके पर सिर्फ़ बेब्बे की लाश ही अंदर के कमरे में बिस्तर पर पड़ी हुई मिली.
5. मद्धिम रौशनी का प्रयोग करें. और इसी के चलते घर में मद्धिम रौशनी जल रही थी. छत की जालियों से लाशें लटक रही थीं.
6. हाथों की पट्टियां अगर बच जाएं, तो उन्हें आंखों पर डबल कर लेना. और सचमुच 8 लोगों के हाथ पीछे की ओर कस कर बंधे थे, कई की आंखों पर पट्टियां भी डबल थीं.
7. मुंह की पट्टियों को भी रुमाल से डबल कर लेना. और सचमुच परिवार के कई सदस्यों के मुंह पर डबल रुमाल बंधे थे.
8. जितनी दृढ़ता और श्रद्धा दिखाओगे, उतना ही उचित फल मिलेगा. और इस मकान में रहने वाले सभी के सभी 11 लोगों की मौत एक साथ ही हुई.
9. रात के 12 बजे से लेकर 1 बजे के बीच कार्य करना है और उसके पहले हवन करना है. और सबकी मौत आधी रात को ही हुई. हवन-पूजन के निशान भी मिले.
10. सबकी सोच एक जैसी होनी चाहिए. पहले से ज़्यादा दृढ़ता से. ये करते ही तुम्हारे आगे का काम शीघ्रता से शुरू होगा. और एक साथ हुई ग्यारह मौतें ईशारा करती हैं कि वो अपनी ज़िद पर अड़े थे.
11. इस काम के समय घर का दरवाज़ा खुला होना चाहिए. और अगले दिन सुबह जब एक पड़ोसी उनके घर पहुंचा, तो दरवाज़ा सचमुच खुला हुआ था.
12. फ़ोन परेशानी की एक बड़ी वजह है. इसे दूर रखना चाहिए. और सचमुच घर के सदस्यों के कुल 8 मोबाइल फ़ोन और एक टैबलेट एक दराज में बंद मिले.
रजिस्टर ने उलझाया मौत का रहस्य
दिल्ली के बुराड़ी इलाके के एक मकान में हुई ग्यारह सामूहिक मौतों ने सिर्फ़ दिल्ली ही नहीं, पूरे देश को दहला दिया. लेकिन ग्यारह मौतों वाले इस मकान से बरामद एक रजिस्टर और एक डायरी ने इन मौतों के रहस्य को थोड़ा और गहरा कर दिया है. ये रजिस्टर घर में पूजा वाली जगह पर रखा हुआ मिला. इसमें मोक्ष प्राप्ति के लिए खुदकुशी करने का तरीक़ा लिखा था. इत्तेफ़ाक से रजिस्टर में जो-जो और जैसी-जैसी बातें लिखी थीं, घर के हालात और वहां हुई मौतें ठीक वैसी ही थीं.
सामूहिक मौतों के पीछे तंत्र मंत्र?
एक ही हैंडराइटिंग से इस रजिस्टर में लिखने की शुरुआत दिसंबर 2017 से हुई, जबकि 26 जून को इस रजिस्टर के चार पेज एक साथ भरे गए. रजिस्टर में ही 30 जून को भगवान से मिलने जाने की बात लिखी थी. और ये मौतें भी 30 जून और 1 जुलाई की दरम्यानी रात को ही हुई. तो क्या इन ग्यारह मौतों की वजह तंत्र-मंत्र के ज़रिए मोक्ष प्राप्ति की कोशिश रही? या फिर इसका राज़ कुछ और है? अगर, मौतें तंत्र-मंत्र की वजह से ही हुई हैं, तो फिर वो शख़्स कौन है जो इन्हें तंत्र-मंत्र और मौत का तरीक़ा बता रहा था?
11 मौतों के पीछे 2 या 3 लोग
ये केस अपने आप में सबसे अजीब है. अजीब इसलिए कि एक परिवार के 11 लोग एक साथ मरने के लिए तैयार हो जाएं वो भी आज के इस दौर में मोक्ष प्राप्ती के लिए. परमात्मा से मिलने के लिए. ऐसा मुमकिन नहीं लगता. दिल्ली पुलिस की जांच भी लगभग यही कहती है. पुलिस कहती है इन 11 मौतों के पीछे 2 या 3 लोगों का हाथ है. बाकि लोगों को किसी गलतफहमी में रखकर या धोखा देकर मौत के घाट उतारा गया है.
तीन लाशों के हाथ थे खुले
क्या एक साथ 11 लोग बिल्कुल करीब खड़े होकर खुदकुशी कर सकते हैं, जवाब है नहीं. तो फिर सवाल है कि इस घर में ऐसा कैसे हो गया. इस सवाल का जवाब खुद लाश उगल रही हैं. दरअसल, जो 11 लाशें मिली हैं, उनमें 3 तीन लाशें ऐसी थीं, जिनके दोनों हाथ खुले हुए थे. इनमें एक ललित था, दूसरा ललित की पत्नी टीना और तीसरा ललित का भाई भुवनेश. अगर पुलिस की मानें तो इस घर में सबसे पहली मौत ललित की बुजुर्ग मां की हुई. इसके बाद बाकि को बारी बारी से मारा गया. और फिर टीना की बारी आई. टीना के बाद भुवनेश की और फिर सबसे आखिर में जो मरा वो खुद ललित था.
आंखों, मुंह पर पट्टी थी बंधी
बुराड़ी के उस मकान में करीब 15 फीट चौड़े और 20 फीट लंबे एक हॉल में एक साथ दस लोगों की लाशें छत पर लगी जाली से झूल रही थीं. जबकि 77 साल की एक बुजुर्ग महिला की लाश उसी मंज़िल के एक कमरे में बिस्तर पर पड़ी थी. यानी एक साथ कुल ग्यारह लाशें. मरने वाले ग्यारह लोगों में से 8 के हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे, जबकि करीब सभी के सभी की आंखों और मुंह पर पट्टी बंधी थी और कान में रुई ठूंसी हुई थी. सिर्फ़ बुजुर्ग नारायणी देवी के दो बेटों भुवनेश और ललित और ललित की बीवी टीना के हाथ ही खुले थे.
ललित, टीना और भुवनेश पर शक
ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस की नज़र सबसे पहले भुवनेश, ललित और टीना की लाशों के खुले हुए हाथों पर ही गईं. फिलहाल मामले की छानबीन कर रही पुलिस को शक है कि शायद इन तीनों ने मिलकर परिवार के बाकी आठ लोगों की जान ली और फिर अंत में खुद भी इन्होंने खुदकुशी कर ली. इस मकान में मिली एक डायरी और रजिस्टर में लिखी बातें इन मौतों के पीछे तंत्र मंत्र और मोक्ष के लिए खुदकुशी किए जाने का शक पैदा करते हैं. लेकिन सवाल ये भी है कि आख़िर एक साथ इतने लोग खुदकुशी के लिए तैयार कैसे हो सकते हैं? ऐसे में शक खुले हाथों वाले भुवनेश, ललित और टीना पर ही जाता है.
बहुत धार्मिक थे ललित और टीना
पुलिस सूत्रों की मानें तो ललित और टीना दोनों बेहद धार्मिक किस्म के थे और बालाजी के बड़े भक्त थे. शायद इन्होंने ही भुवनेश के साथ मिलकर मोक्ष प्राप्ति के लिए क़त्ल और खुदकुशी का पूरा प्लान तैयार किया. चूंकि परिवार के सभी के सभी लोगों को इसके लिए तैयार नहीं किया जा सकता था, इसलिए बाकी के आठ लोगों का क़त्ल धोखे से किया गया. इस कड़ी में सबसे पहले बेब्बे यानी 77 साल की बुजुर्ग मां नारायणी देवी की जान ली गई. जबकि बाकी के लोगों की बारी उसके बाद आई. इन सभी की आंखों और मुंह पर पट्टी बांध दी गई, जबकि हाथ पीछे बांधे गए.
विधि को पूरा करने की कसम!
पुलिस को शक है कि शायद इन्हें आंख-मुंह पर पट्टी बांधने और हाथ पीछे की ओर बांधने को एक प्रक्रिया के तौर पर समझाया गया और इस विधि को पूरा करने के लिए क़सम खिलाई गई. शक है कि शायद इन्हें ये कहा गया कि इस प्रक्रिया से गुज़रने के कुछ देर बाद सब कुछ सामान्य हो जाएगा. लेकिन इसके बाद इन्हें धोखे से फंदे से लटका कर मार डाला गया. पुलिस की मानें तो इसके बाद भुवनेश और टीना ने खुदकुशी की ओर फिर सबसे आख़िर में ललित ने भी अपनी जान दे दी.
पुलिस को मिली शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सभी की मौत गले में लगे फंदों की वजह से दम घुटने से होने की बात कही गई है. जो लटकती लाशों की थ्योरी से मेल खाती हैं. फिलहाल, पुलिस कई एंगल इस मामले की छानबीन कर रही है.