scorecardresearch
 

14 सेकंड, 14 गोलियां और पंजाब से कनाडा तक खौफ... लॉरेंस ने एपी ढिल्लों को निशाने पर क्यों लिया? जानें पूरी कहानी

रविवार की रात ढिल्लों के कनाडा के मकान पर कुछ शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग बोले तो 14 सेकंड में 14 गोलियां बरसाईं. और जानते हैं इसकी वजह क्या रही? वजह रही ढिल्लों का सलमान खान के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आना.

Advertisement
X
पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों को सलमान से दोस्ती महंगी पड़ गई
पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों को सलमान से दोस्ती महंगी पड़ गई

जुर्म की दुनिया में एक पुरानी कहावत है, दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है और दुश्मन का दोस्त दुश्मन. पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों पर फिलहाल यही बात फिट बैठती है. रविवार की रात ढिल्लों के कनाडा के मकान पर कुछ शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग बोले तो 14 सेकंड में 14 गोलियां बरसाईं. और जानते हैं इसकी वजह क्या रही? वजह रही ढिल्लों का सलमान खान के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आना. असल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान को अपना दुश्मन मानता है और गैंग की नजर में सलमान से दोस्ती ढिल्लों की सबसे बड़ी गलती है.

Advertisement

कनाडा में फायरिंग, भारत में खौफ
वो दिन का वक्त था. आलीशान मकान. घर के बाहर दो महंगी गाड़ियां खड़ी हैं. और सबकुछ अच्छा दिख रहा था. लेकिन रात के अंधेरे में. उसी लोकेशन पर दनादन गोलियां चल रही हैं. गाड़ियों में आग लगी है. और फायरिंग की आवाज़ से पूरा इलाक़ा थर्रा रहा है. पहली नजर में शूटआउट की ये तस्वीरें किसी वीडियो गेम जैसी या फिर किसी हॉलीवुड मूवी के क्लिप जैसी लगती हैं, लेकिन ये तस्वीरें फिक्शन नहीं बल्कि पूरी तरह रियल हैं. और उन रियल तस्वीरों ने कनाडा से लेकर इंडिया तक में सिहरन पैदा कर दी है.

लॉरेंस गैंग की करतूत
असल में ये तस्वीरें हैं पंजाबी सिंगर अमृत पाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों के कनाडा के उस मकान की, जहां रविवार की रात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. शूटर्स ने अपनी इस करतूत को बाकायदा बॉडी वॉर्न कैमरे से शूट किया. उसका वीडियो बना कर जारी दिया. और फिर सोशल मीडिया पर इस शूटआउट की जिम्मेदारी भी ले ली.

Advertisement

क्या निशाने पर आए एपी ढिल्लों?
लेकिन आखिर सिंगर एपी ढिल्लों रातों-रात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर क्यों आ गए? क्यों ढिल्लों को मारने या फिर उन्हें डराने के लिए यूं विदेशी ज़मीन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं? और इस शूटआउट से सलमान ख़ान का क्या कनेक्शन है? आज वारदात में आपको ये पूरी बिहाइंड स्टोरी बताएंगे, लेकिन आइए सबसे पहले इस वीडियो को फ्रेम दर फ्रेम समझने की कोशिश करते हैं.

14 सेकंड, 14 गोलियां
14 सेकंड के इस वीडियो में 14 गोलियां चलती दिखाई दे रही हैं. यानी हर सेकंड एक गोली. अंधाधुंध चलती इन गोलियों को देख कर लगता है कि ये समझा जा सकता है कि ये शूटर कितने बेअंदाज़ हैं. जिन्हें ना तो कायदे कानून की फिक्र है और ना ही किसी और बात की. वो तो गनीमत है कि वारदात के वक़्त इस घर के बाहर कोई मौजूद नहीं था या फिर किसी ने बाहर झांकने की गलती नहीं की, वरना कुछ भी हो सकता था.

लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी
लेकिन इससे पहले कि कनाडा की वैंकूवर पुलिस इस शूटआउट की गुत्थी को सुलझा पाती, गुनहगारों तक उसके हाथ पहुंच पाते, भारत के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस वारदात की जिम्मेदारी ले ली. लॉरेंस के गुर्गे रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. 

Advertisement

रोहित गोदारा ने लिखी पोस्ट
जिसमें रोहित ने कहा- राम राम जी सभी भाइयों को. 1 सितंबर की रात कनाडा में 2 जगह फायरिंग हुई. एक विक्टोरिया आइलैंड और दूसरा वुडब्रिज टोरंटो में. दोनों वारदातों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं. विक्टोरिया वाला घर एपी ढिल्लों का है. ये... बड़ी फीलिंग ले रहा है सलमान खान को गाने में लेकर. तेरे घर आए थे या तो फिर आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके. जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम असल में जी रहे हैं वो लाइफ. अपनी औकात में रहो वर्ना... की मौत मरोगे. 

सलमान के साथ गाना शूट करने से नाराज है लॉरेंस गैंग
जाहिर है ये पोस्ट ही अपने आप में ये बताने के लिए काफी है कि इस शूटआउट के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग की वो खुंदक है, जो उन्होंने सलमान खान से पाल रखी है. लॉरेंस बिश्नोई सालों से सलमान खान को जान से मारने की धमकी देता रहा है. और तो और वो एक बार सलमान के घर के बाहर शूटआउट भी करवा चुका है. लेकिन अब पॉप सिंगर एपी ढिल्लों भी सलमान खान के साथ एक सॉन्ग की शूटिंग कर बिश्नोई गैंग के निशाने पर आ चुके हैं. असल में हाल ही में एपी ढिल्लों ने ओल्ड मनी नाम का एक गाना शूट किया था, जिसमें सलमान ख़ान के साथ-साथ संजय दत्त की भी अपियरेंस थी. और इसी गाने को देख कर ये गैंगस्टर भड़क गए. वैसे इस गाने में भी ढिल्लों ने अंडरवर्ल्ड की लाइफ़ को पोट्रे किया था. और यही वजह है कि जब गोदारा ने इस शूटआउट की जिम्मेदारी ली, तो उसने कहा कि तुम लोग जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की कॉपी करते हो, वो लाइफ हम जी रहे हैं.

Advertisement

सिंगर गिप्पी गरेवाल के घर भी हो चुकी है फायरिंग
हालांकि इस शूटआउट के बाद सिंगर एपी ढिल्लों ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए कहा कि जान बच गई. ढिल्लों ने कहा कि वो सुरक्षित हैं, उनके लोग भी सुरक्षित हैं. उन्होंने इस वारदात के बाद उनका साथ देने वाले लोगों का भी शुक्रिया अदा किया. वैसे ये शूटआउट अपने तरह की इकलौती वारदात नहीं है, बल्कि इससे पहले एक और पंजाबी सिंगर गिप्पी गरेवाल पर सलमान खान को भाई कहने की वजह से फायरिंग हो चुकी है. ये फायरिंग 25 नवंबर 2023 को कनाडा के वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में हुई थी, जहां गरेवाल का घर है. 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी जिम्मेदारी
इसके बाद बिश्नोई गैंग ने एक पोस्ट के ज़रिए इस हमले कि जिम्मेदारी लेते हुए कहा था- हां जी, सत श्री अकाल, राम राम सबनू. आज वैंकुवर व्हाइट रॉक एरिया में गिप्पी गरेवाल के बंगले पर फायरिंग लॉरेंस गैंग ने करवाई है. सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता है तू, बोल अब बचाए तुझे तेरा भाई. सलमान को भी वहम है कि दाऊद उसकी मदद करेगा. कोई नहीं बचा सकता तुम्हें हमसे.' 

पंजाबी म्यूज़िक से गैंगस्टर्स का कनेक्शन!
रील और रियल लाइफ का जैसा खतरनाक कॉकटेल पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में दिखता है, वैसा कहीं और नहीं दिखता. ज्यादातर पंजाबी गाने गैंगवार, गोलीबारी और वर्चस्व की लड़ाई पिक्चराइज़्ड करते हुए नजर आते हैं और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री भी कुछ इसी तरह गैंगवार और गैंगस्टरों के निशाने पर है. रविवार को कनाडा में एपी ढिल्लों के घर पर हुई फायरिंग की ये वारदात तो इस सिलसिले की महज एक कड़ी है. इससे पहले भी गैंगस्टरों की चपेट में आकर इससे पहले जहां कई पंजाबी सिंगर अपनी जान से जा चुके हैं, वहीं कई अब भी जानलेवा धमकी के साये में जी रहे हैं. 

Advertisement

मारे गए ये पंजाबी सिंगर
इनमें अमर सिंह चमकीला, अवातर सिंह सिद्धू, दिलशाद अख़्तर और सिद्धू मूसेवाला को तो मार दिया गया. जबकि परमीश वर्मा गोली लगने के बावजूद बच गए और गिप्पी गरेवाल और मनकीरत औलख अब भी धमकी के साये में जी रहे हैं. 

अब सवाल ये है कि आखिर पंजाबी सिंगर गैंगस्टरों के निशाने पर क्यों हैं? तो मोटे तौर पर इसकी तीन वजहें हैं-

  • पहली वजह - पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का सात सौ करोड़ का कारोबार जिस पर अलग-अलग क्रिमिनल गैंग्स की नजर है. 
  • दूसरी वजह - अलग-अलग गैंगस्टरों से कुछ सिंगर्स की निजी दुश्मनी. 
  • तीसरी वजह - फिल्म स्टार सलमान ख़ान से पंजाबी सिंगर्स की दोस्ती.

हर साल 700 करोड़ कमाती है पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री
असल में पंजाब से लेकर भारत के अलग-अलग राज्यों और कनाडा से लेकर अमेरिका और यूरोप तक फैले पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का साम्राज्य काफी विशाल है. 2018 की एक रिपोर्ट बताती है कि ये इंडस्ट्री करीब साला करीब 7 सौ करोड़ रुपये कमाती है. इनमें दो सौ करोड़ रुपये तो सीधे-सीधे पंजाबी म्यूजिक वीडियोज का है, जबकि करीब पांच सौ करोड़ रुपये लाइव इवेंट से आते हैं. एक अच्छा पंजाबी सिंगर साल भर में करीब 75 से सौ म्यूजिक इवेंट करता है. और जिस इंडस्ट्री में इतना पैसा हो, वहां गैंगस्टर की नजर लाजिमी है. तो पंजाब के गैंगस्टर सिर्फ रुपये पैसों के लिए ही पंजाबी सिंगर्स को टार्गेट नहीं करते, बल्कि उन्हें धमका कर या फिर उन पर हमले कर खुद सुर्खियों में भी रहते हैं.

Advertisement

क्रिमिनल गैंग का मकसद
ठीक इसी तरह कुछ पंजाबी सिंगर्स और गैंगस्टरों की पुरानी दुश्मनी भी इस कहानी को आगे बढ़ाती है. असल में पंजाब के नौजवानों पर पंजाबी म्यूजिक का बड़ा असर है. और पंजाब के क्रिमिनल गैंग वहां के स्टूडेंट्स को ध्यान में रख कर कुछ सिंगर्स को टार्गेट करते हैं, ताकि जुर्म की दुनिया में बड़ा नाम पैदा किया जा सके. बाकी काम सोशल मीडिया कर देता है, जहां हर धमकी और हर हमले के बाद पोस्ट डालने का चलन है. ऊपर से स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स और कॉलेज की दोस्ती दुश्मनी भी इस सिलसिले को आगे बढ़ाती है. अब सिद्धू मूसेवाला के मामले को ही लीजिए. लॉरेंस गैंग को लगता था कि सिद्धू ने विरोधी गैंग बंबिहा से मिल कर उनके लोगों की हत्या करवा दी, जिसके चलते उन्होंने सिदधू मूसेवाला की जान ले ली.

लॉरेंस की सलमान से दुश्मनी
अब तीसरा फैक्टर सलमान खान के तौर पर सामने आया है. असल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान से दुश्मनी रखता है. और उसने कई बार सलमान से शिकार केस को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने या फिर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. इसी बीच ये गैंगस्टर अब सलमान से नजदीकी रखने वाले लोगों को भी टारगेट करने लगे हैं, जिनमें गिप्पी गरेवाल के बाद अब एपी ढिल्लों का नाम शामिल हो चुका है.

Live TV

Advertisement
Advertisement