scorecardresearch
 

सीबीआई का दावाः पीटर ने रची थी शीना की हत्या की साजिश

शीना बोरा मर्डर केस में सीबीआई ने दावा किया है कि शीना के कत्ल की साजिश का असली मास्टर माइंड पीटर मुखर्जी ही है. जांच अधिकारियों का कहना है कि पीटर ने ही शीना के खून की साजिश रची थी.

Advertisement
X
सीबीआई टीम पीटर मुखर्जी को लेकर मुंबई वापस जाएगी
सीबीआई टीम पीटर मुखर्जी को लेकर मुंबई वापस जाएगी

शीना बोरा मर्डर केस में सीबीआई ने दावा किया है कि शीना के कत्ल की साजिश का असली मास्टर माइंड पीटर मुखर्जी ही है. जांच अधिकारियों का कहना है कि पीटर ने ही शीना के खून की साजिश रची थी.

पीटर ने रची थी कत्ल की साजिश

सीबीआई अधिकारियों ने पीटर से पूछताछ करने के बाद दावा किया है कि इंद्राणी मुखर्जी का पति पीटर मुखर्जी इस हत्याकांड के बारे में सबकुछ जानता था. पीटर ने ही शीना बोरा को रास्ते से हटाने की साजिश रची और फिर इंद्राणी के सहारे उसे अंजाम तक पहुंचाया था.
 
पीटर के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा

सीबीआई ने पीटर को इस हत्याकांड से जुडे सबूतों को नष्ट करने का दोषी भी माना है. इसी वजह से उसके खिलाफ सीबीआई ने एक धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला भी दर्ज किया कर लिया है. अधिकारी इस मामले में भी जांच करेंगे.

रिमांड अवधि खत्म
बुधवार को पीटर मुखर्जी की सीबीआई रिमांड की अवधि भी खत्म हो रही है. लिहाजा सीबीआई की टीम पीटर मुखर्जी को दिल्ली से वापस मुंबई लेकर जाएगी. पीटर से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं. सीबीआई उस जानकारी को पुख्ता करने में लगी है.

Advertisement
Advertisement