शीना बोरा मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी को 26 नवंबर तक के लिए सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया गया. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने यह फैसला दिया है. सीबीआई ने कोर्ट से पीटर की 10 दिन की हिरासत मांगी थी. जांच एजेंसी पीटर, इंद्राणी, शीना और राहुल के बीच हुए वित्तीय लेन-देन की जांच करना चाहती है.
शीना मर्डर केस में सनसनीखेज मोड़ लाते हुए सीबीआई ने गुरुवार को पीटर को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने कोर्ट से कहा था कि वह अपनी पत्नी इंद्राणी के साथ शीना मर्डर की साजिश में शामिल थे. उन्होंने इस केस में सक्रिय भूमिका निभाई थी. इससे पहले मुंबई पुलिस ने भी पीटर से पूछताछ की थी, जिसमें वह लगातार बयान बदलते रहे थे.
बताते चलें कि पीटर मुखर्जी स्टार ग्रुप के पूर्व सीईओ हैं. शीना बोरा इंद्राणी मुखर्जी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना की बेटी थी. उसकी हत्या के मामले का खुलासा मुंबई पुलिस ने किया था. इस हत्याकांड में इंद्राणी मुखर्जी, उसके ड्राइवर श्यामवर राय और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना को आरोपी बनाया गया है.