scorecardresearch
 

बीके बंसल केस: सुसाइड नोट में सीबीआई के पांच अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप

कॉरपोरेट मंत्रालय के पूर्व डीजी बीके बंसल के पूरे परिवार के खुदकुशी करने के मामले में सीबीआई के अधिकारी भी जांच के दायरे में आएंगे. बंसल के घर से मिले सुसाइड नोट में पांच सीबीआई अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
X
बीके बंसल ने मंगलवार को अपने बेटे के साथ आत्महत्या कर ली थी
बीके बंसल ने मंगलवार को अपने बेटे के साथ आत्महत्या कर ली थी

Advertisement

कॉरपोरेट मंत्रालय के पूर्व डीजी बीके बंसल के पूरे परिवार के खुदकुशी करने के मामले में सीबीआई के अधिकारी भी जांच के दायरे में आएंगे. बंसल के घर से मिले सुसाइड नोट में पांच सीबीआई अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है.

सुसाइड नोट में बीके बंसल और उनके बेटे योगेश ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद दिल्ली पुलिस समेत सीबीआई के अधिकारियों ने भी चुप्पी साध ली है. यहां तक कि आमतौर पर आत्महत्या के मामलों मे सुसाइड नोट को सार्वजनिक कर देने वाली पुलिस किसी को भी कंटेंट की भनक तक नहीं लगने दे रही है.

सूत्रों के मुताबिक घटना के फ़ौरन बाद जब सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा को बीके बंसल और उनके बेटे की खुदकुशी की सूचना दी गई तो वह विदेश मे थे. लेकिन मामला संजीदा होने और अधिकारियों पर लगे आरोपों की जानकारी होने के बाद उन्होंने वहीं से उन सीबीआई अधिकारियों से बात की, जो बीके बंसल के मामले की जांच कर रहे थे और उनसे पूरे मामले की जानकारी ली.

Advertisement

आज तक के हाथ बंसल के सुसाइड नोट की एक कॉपी लगी है. जिसमें बंसल ने सीबीआई के पांच अधिकारियों पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं.

सूत्रों के अनुसार पूरे मामले को लेकर सीबीआई पर उठ रही उगलियों से अनिल सिन्हा आतंरिक जांच कराने का मन बना चुके हैं और उनके स्वदेश लौटते ही इस मामले मे आधिकारिक कार्यवाई की जाएगी. इस बीच सीबीआई मुख्यालय में बंसल और उनके बेटे योगेश के सुसाइड नोट का इंतज़ार हो रहा है. उसके बाद ही सीबीआई इस मामले में आगे की रणनीति बनाएगी.

गौरतलब है कि रिश्वत लेने के आरोपों में घिरे कॉरपोरेट मामलों के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल ने मंगलवार को अपने बेटे के साथ खुदकुशी कर ली थी. इससे ठीक दो माह पहले उनकी पत्नी और बेटी ने भी आत्महत्या कर ली थी.

दिल्ली के नीलकंठ अपार्टमेंट में कॉर्पोरेट अफेयर मंत्रालय में डीजी के पद पर तैनात रहे आईएएस अधिकारी बीके बंसल ने अपने बेटे के साथ घर के अंदर फांसी लगा ली. इस पूरे मामले में सीबीआई पर सवालिया निशान लग रहे हैं.

Advertisement
Advertisement