scorecardresearch
 

CBI करेगी शीना मर्डर मिस्ट्री की जांच, महाराष्ट्र सरकार ने की सिफारिश

देश की सबसे चर्चित मर्डर मिस्ट्री शीना मर्डर केस की जांच अब CBI करेगी. महाराष्ट्र सरकार ने CBI जांच की सिफारिश कर दी है. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी केपी बक्शी ने बताया कि सरकार ने इस केस की जांच CBI से कराने का फैसला कर लिया है.

Advertisement
X
देश की सबसे चर्चित मर्डर मिस्ट्री शीना मर्डर केस की जांच अब CBI करेगी.
देश की सबसे चर्चित मर्डर मिस्ट्री शीना मर्डर केस की जांच अब CBI करेगी.

देश की सबसे चर्चित मर्डर मिस्ट्री शीना मर्डर केस की जांच अब CBI करेगी. महाराष्ट्र सरकार ने CBI जांच की सिफारिश कर दी है. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी केपी बक्शी ने बताया कि सरकार ने इस केस की जांच CBI से कराने का फैसला कर लिया है.

बक्शी ने कहा कि इस केस की जांच कर रहे मुंबई के तत्कालीन CP राकेश मारिया के ट्रांसफर का शीना मर्डर केस की जांच से कोई संबंध नहीं है. वह एक रूटीन प्रॉसेस था. इसके तहत मारिया का प्रमोशन हुआ और नए CP को न्युक्त किया गया.

बताते चलें कि मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष मिर्गे ने दावा किया था कि 2012 में रायगढ़ के जंगल से जब शीना का अधजला शव मिला था, तो उस समय तात्कालिक एसपी आरडी शिंदे ने मर्डर की FIR दर्ज करने से मना कर दिया था.

सुभाष उस वक्त इस केस के जांच अधिकारी थे. उन्होंने कहा कि लाश मिलने के बाद वह पंचनामा भरने लगे. वह मर्डर का केस फाइल करना चाहते थे, लेकिन एसपी शिंदे ने एफआईआर फाइल करने से मना कर दिया था.

बताते चलें कि शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी, सौतेले पिता संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय इन दिनों जेल में बंद हैं. उन पर शीना का मर्डर करके दफनाने का आरोप है. तीनों ने मिलकर 24 अप्रैल, 2012 को शीना बोरा की हत्या कर दी थी.

Advertisement
Advertisement