शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी द्वारा हांगकांग के एक बैंक में खोले गए एक खाते के बारे में जानकारी इंटरपोल से सीबीआई को मंगलवार तक मिलने की उम्मीद है. यह जानकारी सीबीआई ने सोमवार को स्पेशल कोर्ट को दी है.
सीबीआई के वकील भरत बदामी ने मजिस्ट्रेट आर वी अदोने को बताया कि यह सूचना सोमवार की शाम या मंगलवार की सुबह तक मिलने की उम्मीद है. इस बीच पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी को हिरासत एक दिन के लिए और बढ़ा दी गई है.
सीबीआई ने कहा कि पीटर की हिरासत इसलिए जरूरी है ताकि पॉलीग्राफिक जांच के दौरान किसी भ्रामक जवाब के बिंदु पर उनका स्पष्टीकरण लिया जा सके. इसके साथ ही अन्य संबंधित तथ्यों का पता लगाया जा सके. पॉलीग्राफिक जांच की रिपोर्ट कल तक तैयार होने की उम्मीद है.
पीटर ने खुद को बताया निर्दोष
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीटर को एक सीबीआई अधिकारी से यह कहते हुए सुना गया, 'जब तक चाहो मुझे पकड़े रहो, लेकिन मैं किसी भी चीज का दोषी नहीं हूं.' पीटर के वकीलों ने दलील दी कि हत्या की योजना बनाने और अंजाम देने से पीटर का कुछ भी लेना देना नहीं है.
पीटर का सीबीआई से सवाल
अधिवक्ता मिहिर घीवाला ने सवाल किया, 'क्या सीबीआई हमें बता सकती है कि शीना ने सिंगापुर की यात्रा की थी या नहीं? उनके पास शीना का पासपोर्ट है? विदेश में कोई भी बैंक खाता उस देश में जाए बिना या पासपोर्ट जैसे दस्तावेज मुहैया कराये बिना नहीं खोला जा सकता.'