scorecardresearch
 

CBI को छोटा राजन के खिलाफ नहीं मिले दस्तावेज

इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार कर भारत लाए गए अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन के खिलाफ विभिन्न राज्यों में हुए 85 विभिन्न मामलों में कथित संलिप्तता को लेकर दस्तावेज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सुपुर्द किया जाना बाकी है.

Advertisement
X
माफिया डॉन राजेंद्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन
माफिया डॉन राजेंद्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन

इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार कर भारत लाए गए अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन के खिलाफ विभिन्न राज्यों में हुए 85 विभिन्न मामलों में कथित संलिप्तता को लेकर दस्तावेज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सुपुर्द किया जाना बाकी है.

छोटा राजन महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी और गुजरात में हत्या, जबरन उगाही, तस्करी और मादक पदार्थो की तस्करी के मामलों में वांछित था. महाराष्ट्र में उसके खिलाफ 69 मामले दर्ज हैं. सीबीआई ने उसके खिलाफ केवल फर्जी पासपोर्ट का एक मामला दर्ज किया है, जिसके आधार पर हिरासत में लिया है.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने राजन पर पासपोर्ट अधिनियम और अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, वेश बदलने और जालसाजी का मामला दर्ज किया है. पांच नवंबर को महाराष्ट्र सरकार ने छोटा राजन के खिलाफ सभी मामलों को सीबीआई को सौंपने की घोषणा की थी.

सीबीआई के एक सूत्र ने कहा, 'हमारे अधिकारी राजन के खिलाफ मामलों के सिलसिले में मुंबई पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं, लेकिन उसके खिलाफ जांच करने के लिए हमें उसके मामलों के दस्तावेज मिलने बाकी हैं. फिलहाल राजन के खिलाफ एकमात्र मामले की जांच हो रही है.'

Advertisement
Advertisement