scorecardresearch
 

नोएडा के फर्नीचर शोरूम के मालिक को गोली मारने वाला CCTV फुटेज आया सामने

1 जून को नोएडा की अट्टा मार्किट में फर्नीचर शोरूम के मालिक को गोली मारने की सीसीटीवी फुटेज अब सामने आई है. इस फुटेज में साफतौर पर आरोपी व्‍यापारी को गोली मरते हुए दिख रहा है.

Advertisement
X
व्‍यापारी को गोली मारने का CCTV फुटेज आया सामने
व्‍यापारी को गोली मारने का CCTV फुटेज आया सामने

1 जून को नोएडा के अट्टा मार्केट में फर्नीचर शोरूम के मालिक को गोली मारने की सीसीटीवी फुटेज अब सामने आई है. इस फुटेज में साफतौर पर आरोपी व्‍यापारी को गोली मारते हुए दिख रहा है.

Advertisement

व्‍यापारी को गोली मारने के बाद आरोपी खुले आम पिस्‍तौल हाथ में लहराते हुए मार्केट से निकलता है. नोएडा के अट्टा मार्केट में स्थित आहूजा फर्नीचर शोरूम के मालिक को गोली मारने वाले का नाम शीबू अवाना है. पीड़ित नवीन इस शिबू अवाना से हाथ जोड़ कर बात करता है. बावजूद उसके आरोपी मालिक को एक के बाद एक चार गोलियां दाग देता है.

इसके बाद आसानी से शीबू घटना को अंजाम देकर निकल जाता है. इस घटना में घायल नवीन जिंदल अस्‍पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. घटना के बाद गुस्साए दुकानदारों ने मार्केट बंद करके रोड जाम किया. इसके बाद 4 जून को आरोपी शीबू को पुलिस धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामला साफ हुआ कि आरोपी आपनी दुकान खाली कराना चाहता था, जिसके चलते उसने नवीन को गोलियां मारी.

Advertisement
Advertisement