दिल्ली से सटे सोनीपत में 16 जुलाई सुबह 10 बजे गोहाना रोड बाइपास पर छह लोगों ने कार में बैठे छह लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, लेकिन किसी को भी खंरोच तक नहीं आई.
दो गाड़ी में सवार दो गुट अचानक आमने-सामने आ जाते हैं. सड़क पर खुलेआम शूटआउट होता है और फिर बेखौफ गोलियां बरसाने के बाद हमलावर तो भागते ही भागते हैं जिनपर हमला हुआ वो भी खिसक लेते हैं. अब पुलिस हमलावरों को साथ-साथ हमला झेलने वालों को भी ढूंढ रही है.
CCTV में कैद शूटआउट की पूरी कहानी
एक नई स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक बैक गियर में सामने की तरफ से आती है और पलटते-पलटते रुक जाती है. गाड़ी का टायर पंक्चर हो चुका था. गाड़ी के दाहिने तरफ
कुछ लोग खड़े हैं. वो गाड़ी को यूं उलटा आते देख चौंक जाते हैं.
इसी बीच गाड़ी रुकते ही ड्राइवर की सीट से एक शख्स नीचे उतरता है. वो उतरने के बाद गाड़ी की पिछली सीट का दरवाजा खोलता है. शायद पिछली सीट पर कुछ लोग फंसे हए थे. मगर अभी वो अंदर झांक ही रहा होता है कि तभी दाहिनी तरफ से एक शख्स पिस्टल से उसकी तरफ गोली चला देता है. उसके गोली चलाते ही वो शख्स उलटी तरफ भाग जाता है. साथ ही फुटपाथ किनारे खड़े लोग भी अब डर के मारे भाग निकलते हैं.
इसके बाद हमलावर बाकायदा कार की पिछली सीट के अंदर झांकता है और गोली चलाना शुरू कर देता हैय फिर उसके पीछे-पीछे उसके तीन और साथी वहां आ धमकते हैं. अब सभी कार की पिछली सीट पर निशाना साधे हुए हैं. एक के हाथ में तो लंबी बंदूक भी है. कुछ पल गोलियां बरसाने के बाद चारों हमलावर पीछे हटने लगते हैं. फिर जिस तरफ से आए थे उसी तरफ से भाग निकलते हैं.
उनके जाने के अगले ही पल कार की उसी पिछली सीट से एक-एक कर छह लोग नीचे उतरते हैं. कमाल देखिए छह के छह बिलुक्ल ठीक. किसी को एक गोली तक नहीं लगी. ना कोई जख्मी ही हुआ. हमलावरों के भागते ही छह के छह गड़ी से नीचे उतरते हैं हमलवारों की उलटती तरफ भाग निकलते हैं.
ये रही ससीटीवी में कैद तस्वीरों की कहानी.
पुलिस को गैंगवार का शक
दरअसल ये शूटआउट दो गुटों के बीच झगड़े का नतीजा था. जिस स्कार्पियो पर हमला हुआ वो बिल्कुल नई गाड़ी है. यहां तक कि अभी उसपर नंबर प्लेट भी टेमपररी
है.कमाल ये है कि गोली सरेआम चली. गोली किसी को लगी नहीं. मगर जिनपर हमला हुआ वो भी हमले के बाद ऐसा भागे कि पलट कर ना तो गाड़ी लेने आए और ना
ही पुलिस के पास शिकायत लिखाने. लिहाजा उनकी गाड़ी को भी पुलिस उठा कर ले गई. जबकि हमलावर जिस इन्नोवा गाड़ी में आए थे वो भी पुलिस ने जब्त कर ली
है. पुलिस को गाड़ी के अंदर से काफी असलहे भी मिले हैं.
पुलिस को शक है कि मामले गैंगवार का भी हो सकता है क्योंकि दोनों ही गुटों के पास असलहे थे. पुलिस अब ससीटीवी फुटेज की मदद से उन्हें पहचानने की कोशिश कर रही है.