भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने 30 संदिग्ध आतंकियों की पहचान की है, जो आतंकी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. इनमें से अल कायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को झारखंड के जमशेदपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अन्य आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के मुताबिक, जमशेदपुर में अल कायदा के संदिग्ध आतंकी मसूद अका मोनू और नसीम अका राजू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मोनू हाल ही में हरियाणा से गिरफ्तार गिए गए अल कायदा आतंकी अब्दुल समी के संपर्क में था. राजू उसे हथियारों की सप्लाई करता था.
सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर से जिन 30 से ज्यादा संदिग्ध आतंकियों की पहचान की है. वे सभी आतंकी दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. करीब 16 संदिग्ध आतंकी हत्थे चढ़ चुके हैं, जो गणतंत्र दिवस के जश्न में खलल डालने वाले थे.
रुड़की से चार आतंकी गिरफ्तार, हाई अलर्ट
उत्तराखंड के रुड़की में चार संदिग्ध युवकों की गिरफ्तारी के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल ने सीमा पर पेट्रोलिंग तेज करने के साथ ही सघन चेंकिग शुरू कर दी है. भारत-नेपाल के बीच संधि के कारण बिना किसी कागजातों के आया जाया जा सकता है.
भारत-नेपाल सीमा पर दिख रहा असर
सूत्रों के मुताबिक, देश में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों का असर उत्तराखंड में नेपाल-चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ सहित चंपावत, उधम सिंह नगर और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, लखीमपुर, गोरखपुर सहित बिहार के कुछ जिलों को मिलाकर नेपाल से लगी लगभग 1750 किलोमीटर खुली सीमा में भी दिख रहा है.
कुशीनगर में एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
यूपी के मशहूर पर्यटन स्थल कुशीनगर में इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध आतंकवादी रिजवान के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा एक बार फिर से शुरू हो गई है। अब यहां की सुरक्षा व्यवस्था केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के हवाले करने की कवायद तेज हो गई है.
जश्न में खलल डाल सकता है जैश
खुफिया एजेंसियों के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले के फिराक में हैं. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था कड़े रखने के निर्देश दिए गए हैं. आतंकियों के निशाने पर दिल्ली-एनसीआर के मॉल, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और सैन्य ठिकाने हैं. इसमें ISIS और IM भी शामिल है.