scorecardresearch
 

फेसबुक पर दोस्ती, नौकरी का लालच देकर बुलाया दिल्ली, युवती से 6 महीने तक किया रेप

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर की युवती की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई. युवक ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दिल्ली बुलाया. इसके बाद आरोपी ने युवती को कैद कर 6 महिनों तक उसके साथ रेप किया और इनकार करने पर सिगरेट से भी दागता था.

Advertisement
X
Chhattisgarh crime. (प्रतीकात्मक फोटो)
Chhattisgarh crime. (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवक बंधक युवती को सिगरेट से भी दागता था
  • पुलिस ने युवती को आरोपी के कब्जे से छुड़ाया

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर की एक युवती को फेसबुक पर बने एक दोस्त पर भरोसा करना भारी पड़ गया. दरअसल, युवती की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से दिल्ली के एक युवक से हुई थी. युवक ने उसे यह झांसा दिया कि वह उसे यहां काम दिला देगा. युवक के झांसे में आकर युवती घर से झूठ बोलकर दिल्ली पहुंच गई. यहां युवक ने युवती को अपने कमरे में 6 महीने तक बंधक बनाकर रखा और बलात्कार किया.

Advertisement

यही नहीं, युवक उसे सिगरेट से भी दागता था. प्रताड़ना से त्रस्त युवती ने किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क किया. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर युवती को उसके कब्जे से मुक्त कराया. पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय एक युवती की पहचान फेसबुक के माध्यम से आदित्य गुप्ता नामक युवक से हुई थी. युवक ने युवती से कहा कि वह दिल्ली में एक कॉल सेंटर में काम करता है, यदि वह यहां आएगी तो उसे भी अच्छा काम दिला देगा.
 
युवक की चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर 28 दिसंबर 2020 को युवती घर से निकल गई. उसने घरवालों से कहा कि वह परीक्षा देने जा रही है. इसके बाद बस में बैठकर सीधे दिल्ली पहुंच गई. वहां पहुंचकर युवक से संपर्क किया तो वह लेने आ गया. इसके बाद युवती को वह अपने कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.

Advertisement

इधर जब परिजनों का संपर्क युवती से नहीं हुआ तो उन्होंने 31 दिसंबर को अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. युवक ने युवती का मोबाइल भी तोड़ दिया था ताकि वह अपने परिजनों से बात न कर सके. 6 महीने तक युवक युवती से बलात्कार करता रहा. युवती के विरोध करने पर वह उसे सिगरेट से भी दागता था.

अंबिकापुर के थाना प्रभारी तरशीला टोप्पो का कहना है कि युवती सरगुजा क्षेत्र की रहने वाली है. उसका परिचय दिल्ली के एक युवक से फेसबुक के माध्यम से हुआ. उसके साथ दोस्ती होने के बाद 28 दिसंबर को वह दिल्ली चली गई.

युवक ने बताया था कि वह कॉल सेंटर में काम करता है और वह उसकी नौकरी लगवा देगा. युवक ने दिल्ली में लड़की को कैद करके रखा. वह घर का पूरा काम करवाता था और रेप करता था. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर युवक को पकड़ लिया है. जांच में सामने आया है कि आरोपी का नाम आदित्य है जोकि दिल्ली में ऑटो चलाने का काम करता था.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement