scorecardresearch
 

बेटी के गायब होने पर खुला पिता का एक रहस्यमयी राज!

छत्तीसगढ़ के रायपुर में दो दिन पहले लाडो अपहरणकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. अपहरण, मानव तस्करी और हैवानियत के इर्द-गिर्द घूम रहे इस मामले में जांच कर रही पुलिस के सामने चौंका देने वाला सच आया.

Advertisement
X
लाडो अपहरणकांड में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
लाडो अपहरणकांड में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

छत्तीसगढ़ के रायपुर में दो दिन पहले लाडो अपहरणकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. अपहरण, मानव तस्करी और हैवानियत के इर्द-गिर्द घूम रहे इस मामले में जांच कर रही पुलिस के सामने चौंका देने वाला सच आया. लाडो को उसका सौतेल भाई हर्ष अपने साथ ले गया था. लाडो के पिता ने दो शादी की थी, जिसके बारे में उसकी मां को पता नहीं था. इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. इस तरह भाई-बहन के प्रेम की एक मार्मिक कहानी सामने आई है.   

जानकारी के मुताबिक, इस घटना के करीब 30 घंटे बाद पुलिस ने इस अपहरणकांड के मुख्य किरदार हर्ष और लाडो को खोज निकाला. इसके साथ ही एक दिलचस्प प्रेम कहानी भी सामने आयीई. लाडो के पिता ने दो शादी की थी, लेकिन इसकी जानकारी दूसरी पत्नी मधु यानी लाडो की मां को नहीं थी. लाडो के पिता हर्ष को उसके घर अक्सर यह कहकर लाते की वह उनके दोस्त का बेटा है, जबकि अपनी पहली पत्नी के घर लाडो को भी उसके दोस्त की बेटी कहकर ले जाते थे. इसी दौरान हर्ष और लाडो करीब आ गए.

भाई-बहन के प्रेम की मार्मिक कहानी
लाडो और हर्ष एक-दूसरे के साथ खेलते-कूदते, खाना खाते और भाई-बहन की तरह रहते थे. लेकिन करीब दो माह से अचानक दोनों का मेलजोल बंद हो गया. दोनों बच्चो को एक दूसरे की कमी खलती रही. लेकिन जैसे ही लाडो और हर्ष के पिता कंपनी के काम से हफ्ते भर के लिए शहर से बाहर गए, तो हर्ष ने अपनी सौतेली बहन लाडो से मिलने की ठान ली. वह करीब 15 किमी का सफर तय कर उसके घर जा पहुंचा. कुछ देर की मुलाकात के बाद हर्ष ने लाडो को अपने घर ले जाने के लिए राजी कर लिया.

CCTV फुटेज से खुला पूरा मामला
रायपुर रेंज के आईजी प्रदीप गुप्ता के मुताबिक, शुरू में तो यह किडनैपिंग का मामला नजर आ रहा था, लेकिन जैसे ही सीसीटीवी फुटेज और क्लू मिले पूरा मामला मानवीय संबंधों का निकला. खासतौर पर बाल प्रेम का. उन्हें यह बड़ी मार्मिक कहानी लगी. क्योंकि हर्ष लाडो से मिलने के लिए 15 किलोमीटर का सफर तय कर उसके पास जा पहुंचा. यही नहीं उसने बड़ी हिफाजत से लाडो को अपने घर ले गया. बाद में पुलिस के खुलासे के बाद सबको पता चला कि हर्ष के पिता ने दो शादी की है और लाडो उसकी बहन है.

Advertisement
Advertisement