scorecardresearch
 

छोटा राजन को लाने की कार्यवाही शुरू, मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

माफिया डॉन छोटा राजन बहुत जल्द मुंबई में होगा. मंगलवार की रात में ही छोटा राजन को भारत लाए जाने की संभावना है. उसे एक चार्टर प्लेन से भारत लाया जाएगा. उसकी सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जा रहे हैं. इंटरपोल के एक अध‍िकारी ने कहा है कि आज रात वह बाहर आ जाएगा.

Advertisement
X
छोटा राजन की सुरक्षा को लेकर कड़़े इंतजाम किए जा रहे हैं
छोटा राजन की सुरक्षा को लेकर कड़़े इंतजाम किए जा रहे हैं

माफिया डॉन छोटा राजन बहुत जल्द मुंबई में होगा. मंगलवार की रात में ही छोटा राजन को भारत लाए जाने की संभावना है. उसे एक चार्टर प्लेन से भारत लाया जाएगा. उसकी सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जा रहे हैं. इंटरपोल के एक अध‍िकारी ने कहा है कि आज रात वह बाहर आ जाएगा.

इंडोनेशिया की बाली जेल में बंद छोटा राजन को भारत लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. सीबीआई, दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस की एक संयुक्त पहले ही इंडोनेशिया पहुंच चुकी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बताया कि राजन बहुत जल्द भारत आ जाएगा.

मुख्यमंत्री के मुताबिक राजन की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि छोटा राजन को मुंबई की आर्थर रोड जेल के अंडा सेल में रखा जाएगा. उसकी सुरक्षा के लिए सरकार सभी पहलुओं पर विचार कर रही है.

बाली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अगर छोटा राजन के वकील ने उसके भारत प्रत्यर्पण का विरोध नहीं किया, तो मंगलवार की रात में ही उसे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. लेकिन यदि वकील ने इसका विरोध किया, तो प्रक्रिया थोड़ी लंबी हो सकती है. फ्रांसिस्को प्रैस्सर नाम का एक वकील छोटा राजन का केस देख रहा है.

गौरतलब है कि छोटा राजन पर हत्या, स्मगलिंग, वसूली और ड्रग तस्करी के करीब 75 मामले दर्ज हैं. इनमें से चार मामले टाडा, एक मामला पोटा और 20 मामले मकोका कानून के तहत दर्ज हैं. 1976 में उस पर पहला केस दर्ज हुआ था. भारत में उस पर केस चलाने की तैयारी जोरों पर है. मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम यह तय करने में लगी है कि किस मामले में उस पर पहले केस चलाया जाए, जिससे कि उसे कानून की गिरफ्त में मजबूती से जकड़ा जा सके.

Advertisement
Advertisement