scorecardresearch
 

आज भारत आ सकता है छोटा राजन

इंडोनेशिया में पकड़ा गया अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन आज भारत आ सकता है. उसकी सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने कड़े बंदोबस्त किए हैं. छोटा राजन को चार परतों वाले सुरक्षा घेरे में लाया और रखा जाएगा. राजन की सुरक्षा में तैनात टीम को हर चार दिन में बदला जाएगा.

Advertisement
X
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया जाएगा
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया जाएगा

इंडोनेशिया में पकड़ा गया अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन आज भारत आ सकता है. उसकी सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने कड़े बंदोबस्त किए हैं. छोटा राजन को चार परतों वाले सुरक्षा घेरे में लाया और रखा जाएगा. राजन की सुरक्षा में तैनात टीम को हर चार दिन में बदला जाएगा.

अंडरवर्ल्ड माफिया छोटा राजन दो दिन पहले ही भारत आने वाला था. लेकिन इंडोनेशिया में ज्वालामुखी की राख हवा में भर जाने से वहां सभी उड़ाने रद्द कर दी गई थी. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि गुरुवार को राजन भारत आ सकता है. उसकी आमद को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम मजूबत कर दिए गए हैं.
 
छोटा राजन के भारत आ जाने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा. भारत की तरफ से उसकी सुरक्षा को लेकर खासी चौकसी बरती जा रही है. उसे लाने के लिए इंडोनेशिया गई भारतीय टीम में मुंबई क्राइम ब्रांच, स्वाट, आईबी और सीबीआई के लोग शामिल हैं.

छोटा राजन की सुरक्षा में पहला घेरा मुंबई पुलिस का होगा. इसमें स्वाट कमांडो भी शामिल रहेंगे. दूसरे घेरे में इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी होंगे. तीसरे घेरे में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान होंगे. जबकि चौथे और आखरी घेरे में रॉ और सीबीआई के चुनिंदा अफसर शामिल किए जाएंगे.

गौरतलब है कि छोटा राजन पहले ही भारत सरकार को चिठ्ठी लिखकर अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगा चुका है. उसने खुद की जान को भारत में खतरा बताया था. राजन को मुंबई की आर्थर जेल की अतिसुरक्षित अंडा सेल में रखा जाएगा. जेल में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे.

Advertisement
Advertisement