इंडोनेशिया के बाली में छोटा राजन को अपना असली नाम बताना मंहगा पड़ा. क्योंकि उसने जो नाम बताया था, वो उसे मुसीबत में डालने के लिए काफी था. दरअसल नाम की वजह से ही राजन को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया था. और उसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था.
सीबीआई सूत्रों ने इंडोनेशिया में हुई माफिया छोटा राजन की गिरफ्तारी का ब्यौरा देते हुए बताया कि जब बाली में आव्रजन अधिकारियों ने उसे कतार से बाहर आकर अपनी पहचान बताने के लिए कहा तो राजन ने मोहन कुमार की बजाय अपना असली नाम राजेन्द्र सदाशिव निकाल्जे बताया, जैसा कि उसके पासपोर्ट में दर्ज है.
इतना सुनते ही इंडोनेशिया के अधिकारियों को विश्वास हो गया कि यह वही व्यक्ति है जिसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया है. इसके बाद पहचान की प्रक्रिया शुरू हुई और नोटिस में दिए गए फिंगर प्रिंट्स के 18 प्वाइंट्स में से 11 का मिलान हो गया, जिससे छोटा राजन की पहचान की पुष्टि हुई. और तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया.