दिल्ली की एक अदालत ने फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन सदाशिव निखल्जे उर्फ छोटा राजन की न्यायिक हिरासत गुरुवार को 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है. राजन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत के समक्ष पेश किया गया था.
विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार ने मंगलवार को राजन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तिहाड़ जेल से ही अदालत में पेश करने की सीबीआई की याचिका को स्वीकार कर लिया था. सीबीआई ने राजन की जान को खतरे को देखते हुए यह मांग की थी.
सीबीआई ने राजन को IPC के तहत अपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, दस्तावेजों की जालसाजी, भेष बदलकर धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार किया है. वह 85 से भी अधिक मामलों में वांछित है.