मशहूर आर्टिस्ट हेमा उपाध्याय और वकील हरीश भंबानी के डबल मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए चिंतन उपाध्याय को एक जनवरी तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. मुंबई पुलिस ने हेमा के पति चिंतन को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया था.
सूत्रों के मुताबिक, इस डबल मर्डर की साजिश को पिछले तीन महीने में अंजाम दिया गया. इसके लिए एक बिचौलिए के माध्यम से चिंतन और हत्यारोपियों के बीच मुंबई और जयपुर में कई मीटिंग हुई थी. इसमें करीब 10 लाख रुपये तय हुए थे, जिसमें कुछ रुपये एडवांस में दिए गए थे.
बताया जा रहा है कि दिल्ली शिफ्ट होने के बाद चिंतन उपाध्याय मुंबई में कभी तीन से ज्यादा नहीं रुका था. लेकिन 2 से 6 दिसंबर तक वह मुंबई में था. इस दौरान वह फोन के जरिए विद्या से लगातार संपर्क में था. पुलिस का मानना है कि चिंतन ही हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है.
इन तीन लोगों की तलाश कर रही है मुंबई पुलिस
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चिंतन के अलावा तीन और लोगों की तलाश की जा रही है. इसमें विद्याधर, उसका एक साथी और इनकी मीटिंग कराने वाला बिचौलिया शामिल है. इस मर्डर केस में विद्याधर ने मुख्य भूमिका निभाया था. वारदात के बाद भी वह चिंतन के संपर्क में था.
इन वजहों से गिरफ्तार हुआ चिंतन उपाध्याय
बताते चलें कि मुंबई पुलिस ने सोमवार देर पूछताछ के बाद मंगलवार को हेमा के पति चिंतन उपाध्याय को मर्डर करने, आपराधिक साजिश रचने और सबूतों को मिटाने का आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया था. पुलिस ने निम्नलिखित पांच पुख्ता वजहों की वजह से उसे गिरफ्तार किया है.
1. विरोधाभासी बयानः पुलिस ने पाया कि हेमा की हत्या से चार दिन पहले के बारे में चिंतन ने जो बयान दिया और हेमा के साथ अपनी जो गतिविधियां बताई, वो सब झूठ था.
2. संपत्ति विवादः पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान पाया कि दोनों के नाम से ही संपति है. तो इस मर्डर केस का एक मकसद उन दोनों का एक साथ संपति का मालिक होना भी हो सकता है.
3. विद्या के साथ गहरे संबंधः इस मर्डर केस के मुख्य संदिग्ध विद्या के साथ चिंतन उपाध्याय के गहरे संबंध थे. वह लगातार उसके संपर्क में था.
4. मुंबई में था चिंतनः पुलिस ने पाया कि चिंतन 2 से 6 दिसंबर के बीच मुंबई में ही था. इस दौरान वह लगातार विद्या के साथ संपर्क में था. पुलिस ने उसके फोन कॉल रिकॉर्ड के आधार पर यह बात साबित कर दी.
5. भंबानी के घर किया था फोनः हेमा और हरीश के लापता हो जाने के अगले दिन चिंतन ने हरीश के परिवार वालों को कॉल किया था और उसके बारे में पूछा था. यह बात भी शक पैदा करती है.