महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को भारत में लाए जाने के बाद राज्य सरकार उसे हिरासत में लेने के लिए केंद्र से अनुरोध करेगी.
मुख्यमंत्री फड़नवीस ने कहा कि हम केंद्र के अधिकारियों से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को महाराष्ट्र सरकार को सौंपने का अनुरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि छोटा राजन ने महाराष्ट्र राज्य में कई अपराध किये हैं. हम उसके खिलाफ सबूत मुहैया कराएंगे.
गौरतलब है कि भारत के सर्वाधिक वांछित गैंगस्टरों में से एक छोटा राजन को इंटरपोल के रेड कार्नर नोटिस पर इंडोनेशिया के बाली में पुलिस ने एक ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया है. उसके पकड़े जाने के बाद कई मामलों की जांच में तेजी आएगी.
इनपुट- भाषा