दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के एक छात्र अंकित कुमार राय ने लापता चल रहे नजीब की मां सहित आठ लोगों के खिलाफ वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. छात्र का आरोप है कि नजीब की मां और उनके साथ आए लोगों ने उसके साथ गाली-गलौच करने के साथ धमकी दी है.
शिकायतकर्ता अंकित ने कहा, 'बुधवार को नजीब की मां, उनके वकील और कुछ और लोग जेएनयू के माही हॉस्टल के पास आए. हॉस्टल के रूम से बाहर निकला तो नजीब की मां के साथ आए एक शख्स ने मुझे उंगली दिखाई. उसके बाद नजीब की मां ने बुरा-भला कहते हुए गालियां दी. धमकी दी गई.'
उसने कहा की उसको दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले नजीब के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया भी था. उससे आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी. उसस जबरदस्ती उगलवाने की कोशिश की गई कि उसने ही नजीब को मारा और उसका सिर फोड़ दिया. उसने कहा कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है.
बताते चलें कि अंकित वही शख्स है जो नजीब के साथ हुई मारपीट के वक्त वहां मौजूद था. अंकित ने बताया कि इलेक्शन की वजह से उस दिन वह और विक्रांत नजीब के रूम पर गए थे. वहां नजीब ने विक्रांत को मारा. उसने कहा की तुमने कलावा क्यों पहना है. उसके बाद वार्डन को बुलाया गया.