scorecardresearch
 

यूपी: चलती बस में कंडक्टर ने नाबालिग लड़की से क‍िया रेप, मौसी के साथ जा रही थी पीड़‍िता

यूपी में चलती बस में नाबालिग लड़की के साथ कंडक्टर ने रेप की वारदात को अंजाम द‍िया. थाना शिकोहाबाद में लड़की की मां ने मुकदमा ल‍िखवाया ज‍िसमें आरोपी को गिरफ्तार कर ल‍िया है.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द‍िल्ली से औरेया जा रही बस में नाबाल‍िग लड़की से रेप
  • जेवर टोल पार करते ही कंडक्टर करने लगा था छेड़खानी
  • चलती बस में ही कंडक्टर ने लड़की से क‍िया रेप

यूपी से इंसान‍ियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक डबल डेकर बस में कंडक्टर ने ही चलती बस में एक नाबाल‍िग लड़की का रेप कर द‍िया.

Advertisement

दरअसल, जिस लड़की का रेप हुआ है वह अपनी मौसी के साथ दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर से फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के लिए बैठी थी. लड़की और उसकी मौसी डबल डेकर बस में देर रात 11:30 बजे दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से बैठी थीं. यह डबल डेकर बस दिल्ली-बदरपुर से औरैया जा रही थी.

दिल्ली बॉर्डर से निकलकर बस ने जब जेवर टोल पार किया तो कंडक्टर और बस ड्राइवर ने बस में बैठी लड़की के साथ छेड़खानी शुरू कर दी और उसका हाथ पकड़ लिया. जब इसका विरोध किया गया तो कंडक्टर उसे बस के पीछे वाली सीट पर ले गया और उसका मुंह बंद कर उसके साथ रेप किया. जब लड़की ने चिल्लाने की कोशिश की तो उसका मुंह बंद कर दिया. 

रेप के बाद लड़की और उसकी मौसी को बस से उतारा 

जब बस फिरोजाबाद ज‍िले के शिकोहाबाद पहुंची तो बस चालक और कंडक्टर ने लड़की और उसकी मौसी को बस से उतारा, तभी उसने हंगामा कर दिया और अपने घर वालों को बुला लिया.

Advertisement

लड़की की मौसी ने बताया कि उसकी भांजी के साथ कंडक्टर ने रेप किया है. रेप की खबर से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बस के कंडक्टर बबलू को गिरफ्तार कर लिया.

कंडक्टर को क‍िया गया ग‍िरफ्तार 

रेप की खबर से एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला मौके पर पहुंच गए और उन्होंने डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर बारीकी से इसकी जांच करवाई. वहीं, पीड़िता की मां ने कंडक्टर व ड्राइवर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है. पीड़िता फ़िरोज़ाबाद की रहने वाली है. जो मुख्य आरोपी है उसे गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा जो व्यक्ति है वह फरार है, उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement