scorecardresearch
 

महाठग, ब्लैकमनी और तीसरी चार्जशीट... सुकेश ने तिहाड़ में ऐसे किया था एक्ट्रेस का 'यौन शोषण'

आपको जानकर हैरानी होगी कि महाठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने भी मनी लॉड्रिंग के खेल की शुरुआत एक ओटीटी सीरीज देखने के बाद ही की थी. जी हां, दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में 134 पन्नों की जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें उसने कुछ ऐसा ही खुलासा किया है.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस की तीसरी चार्जशीट में सुकेश को लेकर बड़े खुलासे किए गए हैं
दिल्ली पुलिस की तीसरी चार्जशीट में सुकेश को लेकर बड़े खुलासे किए गए हैं

दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर को लेकर चौंकानेवाला खुलासा किया है. इस मामले में दाखिल की गई 134 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में महाठग पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए गए हैं. चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश कई तरह के बिजनेस से ठगी की ब्लैक मनी को व्हाइट कर रहा था. यही नहीं तिहाड़ जेल में उसने एक टीवी एक्ट्रेस का 'यौन शोषण' भी किया था. इसके बाद सुकेश ने फिर जेल से चिट्ठी लिखकर अपनी सफाई दी है. उसने नोरा फतेही पर करोड़ों का गिफ्ट डकारने का इल्ज़ाम भी लगाया है.

Advertisement

134 पन्नों की चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे
छोटे-मोटे अपराधी अक्सर फिल्मों से आइडिया चुराकर उन्हें जुर्म की दुनिया में इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि महाठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने भी अपने मनी लॉड्रिंग के खेल की शुरुआत एक ओटीटी सीरीज देखने के बाद ही की थी. जी हां, दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में 134 पन्नों की जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें उसने कुछ ऐसा ही खुलासा किया है. इस चार्जशीट में सुकेश की ठगी की पूरी मॉडस ऑपरेंडी के साथ-साथ उसकी जिंदगी का वो कच्चा-चिट्ठा कैद है, जिस पर पूरी की पूरी फिल्म बन सकती है. 

वेब सीरिज देखकर मिला था आइडिया
दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) की मानें तो सुकेश और उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल ने नेटफ्लिक्स पर ओजॉर्क नाम की एक वेब सीरीज देखी थी. जिसे देखने के बाद उन्होंने अलग-अलग किस्म के काम धंधों के जरिए ठगी से जुटाई गई काली कमाई को सफेद करने का काम शुरू किया था. दोनों ने इसके लिए एक-एक कर कई बिजनेस की शुरुआत की. ऊपरी तौर पर तो इन धंधों का मकसद किसी भी दूसरे कारोबार की तरह सीधे-साधे तरीके से पैसे बनाने का था, लेकिन असल में महाठगी की आरोपी जोड़ी इन अलग-अलग कारोबार के जरिए ब्लैक मनी को व्हाइट करने में जुटी थी.

Advertisement

नेल आर्टिस्ट्री सैलून के नाम पर खेल
इस जोड़ी ने सबसे पहले लीना मारिया पॉल के नाम पर एक सैलून की शुरुआत की थी. जिसका नाम था नेल आर्टिस्ट्री. इसके बाद एक-एक कर उन्होंने सुपर कार आर्टिस्ट्री, एलएस फिशरीज और न्यूज एक्सप्रेस पोस्ट जैसे कई संस्थान खोले और काले धन को सफेद करने में लगे रहे. इन संस्थानों में वो काला धन लगाते और उन्हें ग्राहकों से होनेवाली कमाई के तौर पर दिखाते और इस तरह वो उस पैसे को व्हाइट मनी में कनवर्ट करते थे. जांच में पुलिस को पता चला कि अकेले नेल आर्टिस्ट्री सैलून में ही मनी लॉड्रिंग के लिए दोनों ने अनगिनत बार कार्ड स्वाइप करके उसकी पेमेंट दिखाई थी. जबकि इतने कम वक्त पर इतना बिजनेस जुटा पाना किसी भी दूसरे कारोबारी के लिए तकरीबन नामुमकिन सी बात होती.

लीना मारिया पॉल के खाते में जमा होती थी रकम
दोनों ने अपने नाम के शुरुआती अक्षरों से ही अपने ज्यादातर बिजनेस की शुरुआत की. इनमें एल का मतलब लीना था. यानी लीना मारिया पॉल, जबकि एस का मतलब था सुकेश. यानी सुकेश चंद्रशेखर. जून 2020 से अगस्त 2021 के दौरान नेल आर्टिस्ट्री, सुपर कार आर्टिस्ट्री, एलएस फिशरीज, एलएस एडुकेशन, न्यूज एक्सप्रेस पोस्ट जैसे अलग-अलग फर्म में करोडों की रकम आई और वो लीना मारिया पॉल के बैंक खातों में जमा करवा दी गई. असल में ये सबकुछ इनकम टैक्स, और फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट जैसे कानूनों को धोखा देने के लिए था. ताकि लोगों से ठगी गई रकम को वो बड़े आराम से अपने काम ले सकें.

Advertisement

सुकेश पर लगा था मकोका
दिल्ली पुलिस ने सुकेश के खिलाफ मकोका यानी महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट 1999 के तहत केस दायर किया था. मकोका के तहत ही दायर दिल्ली पुलिस की इस चार्जशीट में सुकेश और लीना के अलावा अरुण मुत्थू, बी मोहनराज समेत और भी कई लोगों के नाम हैं. पुलिस की मानें तो सुकेश ये साथी असल में उसके साथ मनी लॉड्रिंग के काम में जुटे थे. सुकेश और उसकी इस चौकड़ी ने 2020 और 2021 के दौरान करीब 20 करोड़ रुपये लीना के पांच बैंक अकाउंट में जमा करवाए थे. लेकिन ये तो रही सुकेश की ठगी की मॉडस ऑपरेंडी की एक झलक, जिसका जिक्र दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में किया है. 

नोरा की सफाई, सुकेश का इल्जाम
इस चार्जशीट में ही पुलिस ने एक्ट्रैस नोरा फतेही के हवाले से सुकेश पर कई आरोप लगाए थे, जिसमें नोरा ने कथित तौर पर पुलिस को बताया था कि कैसे सुकेश ने उसके करीब आने के लिए उसे रुपये पैसों का झांसा दिया और कहा कि अगर वो चाहे तो उसकी गर्लफ्रेंड बन सकती है, वरना जैकलीन उसके साथ आगे बढने के लिए तैयार है. हालांकि अब सुकेश ने फिर से जेल से एक चिट्ठी लेकर नोरा के आरोपों पर अपनी सफाई दी है. उसने उल्टा कहा है कि नोरा ही चाहती थी कि मैं यानी सुकेश जैकलीन का साथ छोड़ दूं, 

Advertisement

नोरा को मोटी रकम देने का दावा
बकौल सुकेश... "जैकलीन और मैं गंभीर रिश्ते में थे. यही वजह है कि नोरा, जैकलीन से जलती थी. मुझे जैकलीन को लेकर भड़काती थी और मेरा ब्रेनवॉश करने की कोशिश करती थी. नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं और उसके साथ डेटिंग करना शुरू कर दूं. वो मुझे दिन में कम से कम 10 बार कॉल करती थी, लेकिन मैं उसके कॉल्स का जवाब नहीं देता था. आज नोरा मुझसे कोई गिफ्ट लेने की बात से मना कर रही है, लेकिन मैंने पहले ही उसे मोरक्को में मकान में खरीदने के लिए एक मोटी रकम दी थी." 

नोरा ने काफी दिनों तक चलाई थी गिफ्टेड कार
सुकेश ने कहा है कि जैकलीन ने ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय और दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू यानी आर्थिक अपराध शाखा के सामने अलग-अलग बयान दिए हैं. जिससे ये साबित होता है कि वो झूठ बोल रही है. उसने नोरा की इस बात को भी गलत करार दिया है, जिसमें नोरा ने कहा था कि वो सुकेश से कार नहीं लेना चाहती थी और सुकेश उसके पीछे पड़ा था. सुकेश ने कहा कि जब नोरा उससे मिली थी, तो नोरा के पास कोई कार नहीं थी और तब उसने और नोरा ने मिल कर उसके लिए कई कार देखी थीं. सुकेश ने कहा है कि वो नोरा को तब रेंज रोवर गिफ्ट करना चाहता था, लेकिन इतेफाक से ये कार तब स्टॉक में नहीं थी. तब उसने नोरा को बीएमडबल्यू एस सीरीज की कार दी, जिसे नोरा ने काफी वक्त तक अपने पास रखा भी. 

Advertisement

नोरा को 2 करोड़ के गिफ्ट देने का दावा
सुकेश ने दावा किया है कि उसने नोरा को करीब 2 करोड़ रुपये के गिफ्ट दिए. इनमें कई बैग्स, ज्वेलरी सरीखी कई ऐसी चीजें हैं, जिनका वो अब भी इस्तेमाल कर रही है. सुकेश की मानें तो नोरा उसे अपने पसंदीदा गिफ्टस की तस्वीरें भेजा करती थीं और सुकेश उसे वो गिफ्टस खरीद कर भिजवाया करता था. सुकेश ने दावा किया है कि नोरा के पास अभी भी कई ऐसी महंगी चीजें हैं, जो उसने उसे गिफ्ट में दी थी और उनका बिल नोरा कभी नहीं दिखा सकेगी.

सुकेश ने लिखा- जैकलीन से गाली भी खा सकता हूं
सुकेश ने अपने अब तक के इस आखिरी खत में जैकलीन के लिए भी कई पंक्तियां लिखी हैं. इन पंक्तियों को पढ़ कर ये साफ है कि बेशक जैकलीन ने कोर्ट में सुकेश की पोल पट्टी खोल कर रख दी हो, लेकिन जैकलीन के लिए उसकी मुहब्बत या यूं कहें कि सॉफ्ट कॉर्नर अभी भी कम नहीं हुआ है. सुकेश ने कहा है कि वो जैकलीन के बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहता है, क्योंकि वो जैकलीन को प्यार और सम्मान देता है. वो उसकी जिंदगी का एक खास हिस्सा है और जो बात जैकलीन को खुशी देती है, वो काम वो कर सकती है. वो इसका कभी विरोध नहीं करेगा. उसने कहा है कि जैकलीन का उसके खिलाफ दर्ज मामलों से कोई लेना-देना नहीं है और जैकलीन ने जो भी बयान दिया है, वो सब उस पर दवाब बनाने के लिए करवाया जा रहा है. सुकेश ने जैकलीन के लिए मानों अब दिल खोल कर रख दिया है और कहा है कि आप जिसे प्यार करते हैं, उसके लिए गोली भी खा सकते हैं.

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस के आरोप को किया खारिज
सुकेश ने निक्की तंबोली और चाहत खन्ना जैसी एक्टैस के बारे में भी अपने खत में जिक्र किया है. उसने कहा है कि इन एक्ट्रेसेज के साथ उसका कभी कोई रोमांटिक लगाव नहीं था, बल्कि ये दोनों ही उसके प्रोडक्शन हाउस एलएस फिल्म के बैनर तले बननेवाली फिल्मों में काम करनेवाली थी. सुकेश के मुताबिक दोनों ने अपने शुरुआती बयान में कुछ और कहा था और बाद में एजेंसियों की दवाब में कोई और बयान दिया. सुकेश ने अपने खिलाफ दिए गए दोनों के बयानों को झूठा करार दिया है. सुकेश ने चाहत खन्ना को ये कहते हुए चैलेंज किया है कि चाहत ने उसके बारे में जो भी बातें कही हैं, अगर वो उसे साबित कर पाती हैं, तो वो उसे हर्जाने के तौर पर सौ करोड़ रुपये देगा.

सुकेश के खिलाफ तीसरी चार्जशीट
दिल्ली पुलिस ने सुकेश के खिलाफ ये तीसरी चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में एक टीवी एक्ट्रेस का बयान भी है, जो एक बार सुकेश से तिहा़ड़ में मिलने गई थी. चार्जशीट में एक्ट्रेस ने बताया है कि जब वो तिहाड़ में सुकेश से मिलकर वापस अपनी कार में बैठी, तो पिंकी ईरानी ने उसकी ओर 2 हजार रुपये का बंडल उछालते हुए कहा ये रख तेरी मुंह दिखाई. चार्जशीट में पुलिस ने बताया है कि किस तरह पिंकी ईरानी ने उसे जेल जाने से पहले एक लंबी स्कर्ट खरीद कर दी थी और बताया कि वो अपना सिर हमेशा नीचे की ओर रखे, ताकि सीसीटीवी कैमरे में उसका चेहरा ना दिखे. 

Advertisement

जेल में एक्ट्रेस को गले लगाकर किया था किस
एक्ट्रेस की मानें तो तब सुकेश ने उसे जेल में अपना नाम शेखर रेड्डी बताया था और कहा था कि वो तामिलनाडु की सीएम रही जयललिता का भतीजा और सन टीवी का मालिक है. और वोटिंग मशीन हैकिंग के मामले में जेल में बंद है. एक्ट्रेस ने शिकायत की है कि तब जेल में ही सुकेश ने उसे गले लगाया था और उसे किस भी किया था. कुल मिलाकर, सुकेश की कारस्तानियों को लेकर दिल्ली पुलिस की इस चार्जशीट में ऐसी-ऐसी किस्से कहानियां दर्ज हैं कि जिन्हें जानकर कोई भी हैरान हो सकता है.

Advertisement
Advertisement