करीब एक साल पहले तक महाठग सुकेश चंद्रशेखर चेन्नै में एक समुद्र के किनारे बने बंगले में बेशकीमती कारों, एक पत्नी और ढेरों गर्लफ्रेंड्स के साथ एक लग्जरी लाइफ बिता रहा था. उसने इन सब चीजों को पाने के लिए कड़ी मशक्कत की थी. वैसे अमीरों को टारगेट करना, फर्जी उच्च पदस्थ अधिकारी बनना, बॉलीवुड अभिनेत्रियों को लुभाना कोई काम नहीं है. खैर, सुकेश अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक महिला से उसके पति को जमानत दिलाने के नाम पर 200 करोड़ रुपये ठगने के मामले में बंद है.
हैरानी की बात यह है कि उसने जेल में रहते हुए इस ठगी को अंजाम दिया. अगर वह इस मामले में दोषी पाया गया है तो उसे 7 साल की सजा हो सकती है. अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ उसकी सेल्फी और नोरा फतेही के साथ संबंध की चर्चा भी रही है। अब आलम यह है कि कई प्रॉडक्शन हाउस कॉपीराइट खरीदने और उसके जीवन पर बेव सीरीज बनाने की होड़ में लग गए हैं. आइए जानते हैं महाठग सुकेश चंद्रशेखर की कहानी:
सिर्फ 12वीं पास है यह शातिर ठग
सुकेश का जन्म बेंगलुरु में निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. उसके पिता का नाम विजयन चंद्रशेखर था. सुकेश ने मदुरै यूनिवर्सिटी से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी. फिर उसने एक रियल ऐस्टेट सेक्टर में काम करना शुरू कर दिया. कारों का शौकीन सुकेश जब नाबालिग था, तभी से वह कार रेस आयोजित किया करता था.
17 साल की उम्र तक 100 से ज्यादा को ठगा
सुकेश ने 17 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा. वह फोन पर वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बनकर अमीरों को ठगता था. 2007 तक 18 साल की उम्र पूरी होने से पहले उसने नौकरशाह बनकर 100 से अधिक लोगों को ठग लिया था. उसने बेंगलुरु विकास प्राधिकरण से काम कराने का झूठा वादा किया लेकिन जल्द ही वह बेनकाब हो गया. 2007 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
कानूनी लड़ाई लड़ रहे अमीरों को करता था टारगेट
सुकेश ऐसे लोगों को निशाना बनाता था जो अमीर हों और कोई कानूनी लड़ाई लड़ रहे हों. वह अपने टारगेट की पृष्ठभूमि के बारे में ठीक से पड़ताल करता था फिर अपना परिचय एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में देता था. चिकनी-चुपड़ी बात करने वाला सुकेश उस व्यक्ति को आसानी से इस बात के लिए मना लेता था कि वह उसकी कानूनी विवाद को सुलझाने में मदद कर सकता है. इसके बाद, सुकेश अधिकारियों को रिश्वत देने या पार्टी को फंड देने के लिए पैसे मांगता था.
जैकलीन के साथ फोटो से चर्चा में आया
बालाजी के नाम से मशहूर सुकेश काफी समय से सुर्खियों में है. अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ उसकी तस्वीरें सामने आने पर उनका नाम चर्चा का विषय बन गया था. 32 वर्ष के सुकेश ने तब तक व्यापारियों, राजनेताओं और मशहूर हस्तियों से सैकड़ों करोड़ रुपये की उगाही कर ली थी. उस समय यह सवाल उठने लगा था कि क्या इन ठगी में उसकी कथित गर्लफ्रेंड अभिनेत्री जैकलीन भी शामिल हैं और तभी पता चला कि सुकेश शादीशुदा है.
'मद्रास कैफे' की अभिनेत्री से की शादी
2010 में फिल्म के शौकीन सुकेश ने मॉडल और अभिनेता लीना पॉलोज से संपर्क किया, जिन्होंने फिल्म मद्रास कैफे में अभिनय किया था. जल्द ही, वे एक साथ रहने लगे. लीना भी क्राइम में उसकी पार्टनर बनी. 2015 में उन्होंने शादी कर ली. शादीशुदा होने के बाद भी सुकेश के पिछले साल उसकी गिफ्तारी से पहले तक कई बॉलीवुड अदाकारों से संबंध थे.
खुद को जयललिता का बताया भतीजा
उसने कई बार जैकलीन से संपर्क करने की कोशिश की और आखिरकार वह खुद को सन टीवी के मालिक शेखर रत्न वेला और तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जे जयललिता का भतीजा का बताने में सफल हो गया. इसके बाद उनकी जल्दी-जल्दी मुलाकातें होने लगीं और दोनों के बीच एक मजबूत रिश्ता से बनने लगा. वह लगातार जैकलीन को महंगे गिफ्ट भेजता रहा. यह भी खबर सामने आई जब वह जमानत पर छूटा था, तब उसने जैकलीन के लिए एक चार्टेड फ्लाइट भी बुक की थी.