scorecardresearch
 

कोरोनाः अब इंसान से जानवर में पहुंचा वायरस, जू की बाघिन हुई संक्रमित

ब्रोंक्स चिड़ियाघर में एक मादा टाइगर पिछले 2 दिनों से सुस्त पड़ी हुई थी. मगर नादिया अकेली मादा टाइगर नहीं थी. बल्कि अजुल और दो दूसरे टाइगरों के अलावा तीन अफ्रीकी शेरों में सुस्ती और सूखी खांसी देखी गई

Advertisement
X
अमेरिका ने भारत से भारी मात्रा में मलेरिया में इस्तेमाल किए जाने वाली दवा मांगी है (फोटो- Reuters)
अमेरिका ने भारत से भारी मात्रा में मलेरिया में इस्तेमाल किए जाने वाली दवा मांगी है (फोटो- Reuters)

Advertisement

  • मादा टाइगर 2 दिनों से पड़ी थी सुस्त
  • तीन अफ्रीकी शेरों में पर भी है शक

जानलेवा कोविड- 19 यानी कोरोना वायरस अब तक केवल इंसानों पर कहर बनकर टूट रहा था. मगर अब मामला एक कदम और आगे बढ़ गया है. अब जानवर भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. भले ही ये वायरस इंसान में जानवरों के जरिए पहुंचा हो. मगर अब यही वायरस इंसान वापस जानवरों तक पहुंचा रहा है. जिसका उदाहरण न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में देखने को मिला, जहां एक बाघिन कोरोना से संक्रमित पाई गई है.

ब्रोंक्स चिड़ियाघर, न्यूयॉर्क सिटी

इस चिड़ियाघर में एक मादा टाइगर पिछले 2 दिनों से सुस्त पड़ी हुई थी. मगर नादिया अकेली मादा टाइगर नहीं थी. बल्कि अजुल और दो दूसरे टाइगरों के अलावा तीन अफ्रीकी शेरों में सुस्ती और सूखी खांसी देखी गई है. इनके सैंपल लेकर आयोवा के नेशनल वेटर्नरी सर्विस लैब में भेजे गए. तो मादा टाइगर नादिया को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ये टेस्ट इसलिए भी किया गया क्योंकि नादिया में सुस्ती और सूखी खांसी के अलावा उसकी खुराक में भी कमी आई थी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

अब सवाल ये था कि आखिर चिड़ियाघर के ये जानवर कोरोना से कैसे संक्रमित हो सकते हैं. माना जा रहा है कि मादा टाइगर में ये संक्रमण चिड़ियाघर के किसी कर्मचारी से पहुंचा है. मुमकिन है कि किसी ऐसे कर्मचारी से ये संक्रमण इंसान से जानवर में ट्रांसफर हुआ हो. जिसमें पहले इसके लक्षण नहीं देखे गए और अनजाने में उसने मादा टाइगर को इससे संक्रमित कर दिया.

नादिया के सैंपल के टेस्ट रिपोर्ट को तसल्ली से जांचने के बाद ये जानकारी दी गई. मगर अब वेटनरी डॉक्टर जानवरों पर इस वायरस के असर के बारे में पता लगाने में जुटे हुए हैं. हालांकि फिलहाल तो इस वायरस के जानवरों पर असर के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है. लिहाजा नादिया के अलावा दूसरे टाइगर और शेरों की भी निगरानी की जा रही है. जिससे ये पता लगाया जाएगा कि कोरोना वायरस का ये संक्रमण जानवरों पर क्या असर डाल रहा है.

इस चिड़ियाघर में चार और टाइगर, तेंदुआ और चीते हैं. लेकिन इनमें किसी तरह की बीमारी के लक्षण नहीं देखे गए हैं. जाहिर है कि कोरोना वायरस के बारे में अभी तक यही सुना गया था कि ये जानवर से इंसान में आया. मगर ये इंसान से जानवर में भी जा सकता है. ये बात हैरान करने वाली है. जाहिर है पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का अपनी तरह का ये अनोखा मामला है. इससे पहले ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बहरहाल मादा टाइगर के कोरोना से संक्रमित होने के बाद चिड़ियाघर प्रशासन अलर्ट हो गया. और जू के दूसरे जानवरों को इस खतरे से बचाने की कोशिशें की जा रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि कोविड-19 के संक्रमण का बंदर, गोरिल्ला और चिंपैंजी में फैलने की आशंका सबसे ज्यादा होती है. इसलिए इनपर खास नजर रखी जा रही है.

जिस न्यूयॉर्क शहर में ये ब्रोंक्स चिड़ियाघर है. वहां कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. पूरे अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले न्यूयॉर्क में ही देखने को मिले हैं. ऐसे में जाने अनजाने ये मामला चिड़ियाघर तक पहुंच जाएगा. ये नहीं सोचा गया था. हालांकि आम लोगों के लिए ये जू मार्च में ही बंद कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement