scorecardresearch
 

केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव की CBI हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार सहित छह अन्य लोगों की भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी गई है. राजेंद्र कुमार पर 9.5 करोड़ रुपये का ठेका देने में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है.

Advertisement
X
केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार
केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार सहित छह अन्य लोगों की भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी गई है. राजेंद्र कुमार पर 9.5 करोड़ रुपये का ठेका देने में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है.

जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में सुनवाई के दौरान राजेंद्र कुमार ने घर से खाने की डिमांड की थी, जिसे कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया. हालांकि, उनको धार्मिक पुस्तकें मुहैया कराने का निर्देश दे दिया गया है. उनके वकील ने कहा कि सीबीआई हिरासत बढाए जाने के विरोध किया.

वकील ने कहा कि सीबीआई के पास जांच के लिए पर्याप्त समय था. जिन 6 जगहों पर छापे डाले गए, उससे जुड़ी पूछताछ 5 दिनों की हिरासत के दौरान दी जा सकती थी. वहीं, कुमार ने कहा कि वह इस मुद्दे पर एक दिन जरूर बोलेंगे. उनका दिल साफ है, तो डर किस बात का.

बताते चलें कि राजेंद्र कुमार 1989 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. इन पर अपने पद कर दुरुपयोग कर दिल्ली सरकार का 9.5 करोड़ रुपये का ठेका निजी कंपनी इंडेवर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को देने का आरोप है.

इस मामले में कुमार के अलावा आर. के. कौशिक, जी. के. नंदा, अशोक कुमार, इंडेवर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (ईएसपीएल) के दो निदेशक संदीप कुमार और दिनेश कुमार गुप्ता और वैट विभाग के पूर्व सहायक निदेशक तरुण शर्मा भी आरोपी है. इनसे भी पूछताछ जारी है.

Advertisement
Advertisement