scorecardresearch
 

शीना मर्डर केस: इंद्राणी सहित तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 19 अक्टूबर तक बढ़ी

शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय की न्यायिक हिरासत की 19 अक्टूबर तक बढा दी गई है. मुंबई पुलिस ने संजीव और श्यामवर को किला कोर्ट में पेश किया, वहीं इंद्राणी अस्पताल में भर्ती होने की वजह से कोर्ट नहीं पहुंच सकी. उसे सीने में दर्द की शिकायत के बाद बेहोशी की हालत में मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी.
शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी.

शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय की न्यायिक हिरासत की 19 अक्टूबर तक बढा दी गई है. मुंबई पुलिस ने संजीव और श्यामवर को किला कोर्ट में पेश किया, वहीं इंद्राणी अस्पताल में भर्ती होने की वजह से कोर्ट नहीं पहुंच सकी. उसे सीने में दर्द की शिकायत के बाद बेहोशी की हालत में मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जानकारी के मुताबिक, इंद्राणी अब होश में हैं. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. सर जे.जे. ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के डीन टी.पी. लहाणे ने कहा, 'वह अब खतरे से बाहर हैं और होश में हैं. हमने उन्हें पानी दिया और वह पी गईं. उन्हें अगले 48 घंटों तक निगरानी में रखा जाएगा. उसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. फॉरेंसिक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि इंद्राणी ने ड्रग का ओवरडोज नहीं लिया था.'

विपक्ष ने उठाए सवाल
महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे-पाटील ने मांग की कि यह स्पष्ट किया जाए कि इंद्राणी ने आत्महत्या की कोशिश की या यह उसकी हत्या की साजिश थी. जिस तरह से महाराष्ट्र पुलिस से इस मामले की जांच सीबीआई को दी गई, वह आश्चर्यजनक है. इस मामले में कई अनुत्तरित सवाल हैं. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया का अचानक तबादला क्यों हुआ. क्या इस मामले में किसी को बचाया जा रहा है.

मिरगी की गोलियां लेती थी इंद्राणी
बताते चलें कि गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि इंद्राणी जेल प्रशासन की निगरानी में मिरगी के इलाज के लिए दो गोलियां लेती थीं, जिनमें से एक सुबह और दूसरी शाम में लेनी होती थी. ऐसा लगता है कि उन्होंने गोलियों को इकट्ठा कर लिया होगा और शुक्रवार सुबह उन्हें एक साथ खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी.

CBI कर रही है इस केस की जांच
CBI इंद्राणी सहित दो अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है. इसमें इंद्राणी के साथ संजीव खन्ना और पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है. उनके खिलाफ IPC की धारा 120-B, 364, 302, 307, 328, 201, 202, 203 और 3(25) के तहत केस दर्ज किया गया है. तीनों आरोपियों को मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में रखा गया है.

Advertisement
Advertisement